जल्दी डिनर करना होता है फायदेमंद, ये बीमारियां रहती हैं कोसों दूर, जानें रात में खाने का सही समय

Benefits Of Having Early Dinner: आपने अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट को कहते भी सुना होगा कि रात का खाना जल्दी खा लेना चाहिए। आयुर्वेद भी रात में 8 बजे के बाद खाने से सख्त परहेज करने की सलाह देता है। जल्दी डिनर करने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। यहां जानें इनके बारे में।

Benefits Of Having Early Dinner

Benefits Of Having Early Dinner: हम में से ज्यादातर लोग रात में खाना बहुत देर रात तक खाते हैं। लोग सिर्फ डिनर के लिए ही रात के 10 बजा देते हैं। वहीं कुछ लोग तो रात में उठ-उठकर खाना खाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि देर रात खाना खाने की ये आदतें सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं। शरीर का अधिक वजन, मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल, रात में नींद न आना और डायबिटीज आदि जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के विकास में आपकी देर रात खाने की आदत ही योगदान देती है। वहीं, इसके विपरीत अगर आप डिनर जल्दी करना शुरू कर दें, तो इससे आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव में मदद मिलती है। आपने अक्सर हेल्थ एक्सपर्ट को कहते भी सुना होगा कि रात का खाना जल्दी खा लेना चाहिए। आयुर्वेद भी रात में 8 बजे के बाद खाने से सख्त परहेज करने की सलाह देता है। जल्दी डिनर करने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

डिनर जल्दी करने के फायदे- Benefits Of Having Early Dinner In Hindi

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और रजिस्टर्ड डायटीशियन भाव्या भीर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि अगर हम रोज 8 बजे से पहले या 7.30 बजे तक अपना डिनर कर लेते हैं, तो इससे आप कई गंभीर रोगों की चपेट में आने से बच सकेत हैं। साथ ही, नियमित ऐसा करने के कई फायदे भी शेयर किए हैं जैसे,

रात में सोने में परेशानी नहीं होती

जब आप देर रात भोजन करते हैं, तो इसकी वजह से आपका पाचन लगातार एक्टिव रहता है और भोजन को पचाने के लिए काम करता रहता है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को रात में नींद न आने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

End of Article
    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed