Mahua ke fayde: जिस फल से बनती है देसी शराब उसके फायदे आपको चौंका देंगे, जानें महुआ की खासियत

Mahua ke fayde: महुआ के फल से देसी शराब बनती है। जब इसका फल पक जाता है तो पेड़ से गिरने पर इसे सुखाकर इसके फलों से रस तैयार करके शराब बनाई जाती है। आयुर्वेद में कई सालों से महुआ का उपयोग अनेक तरह की दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता रहा है।

महुआ के फायदे आपको कर देंगे हैरान

मुख्य बातें
  • जानिए महुआ के फायदे और औषधीय गुण के बारे में
  • कई दवाइयों को बनाने में महुआ का इस्तेमाल होता है
  • महुआ में कई प्रकार के स्वास्थ्य गुण मौजूद होते हैं


Mahua ke fayde: औषधीय गुणों से भरपूर महुआ एक विशेष जड़ी-बूटी है। इसके बीजों से लेकर पत्तों तक सभी में अनेक स्वास्थ्यवर्धक तत्व पाए जाते हैं। महुआ मूल रूप से भारत में पाया जाता है। इसके पत्ते,फूल, टहनी, और फलों का उपयोग अलग-अलग प्रकार की आयुर्वेदिक दवाएं बनाई जाती हैं। आजकल मार्केट में छाल, महुआ के फूल और बटर आदि आसानी से उपलब्ध होते हैं। महुआ के कई अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। महुआ में फाइबर प्रोटीन के साथ-साथ कार्बोहाइड्रेट्स जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें टैनिन और सैपोनिन समेत कई इफेक्टिव तत्व भी होते हैं, जो शरीर को अनेक प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं।

संबंधित खबरें

डायबिटीज में महुआ-

आयुर्वेद के हिसाब से महुआ के पेड़ की छाल डायबिटीज रोगियों के लिए रामबाण है। अगर इसे सही तरीके के साथ उपयोग में लाया जाए और पूरी सावधानी बरतें, तो इससे कुछ हद तक डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed