Useful Tips: डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल जैसी गंभीर बीमारियों में असरदार होते हैं अनार के छिलके, जानिए इन्हें कैसे खाएं

Benefits of Pomegranate Peel (अनार के छिलके के फायदे) : अनार के फायदों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आप अनार के छिलकों के बेनेफिट जानते हैं। ये कब्ज जैसी समस्याओं से निपटने के साथ ही त्वचा व बालों के लिए भी अच्छे होते हैं। यहां जानें अनार के छिलकों के फायदे।

Benefits of Pomegranate Peel (अनार के छिलके के फायदे) : हल्का खट्टा-मीठा, स्वाद और ताजगी से भरपूर अनार (Pomegranate) तो आपने भी खूब खाया होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि, अनार के दाने के साथ साथ इसके छिलके भी खाएं जाते हैं। न केवल ऐसे ही खाएं जाते हैं, बल्कि इन्हें खाना सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। सेब, चीकू, आडू जैसे वैसे तो कई सारे फल होते हैं, जिनको छिलके समेत खाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इनमें फाइबर, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मिलता है। लेकिन अनार के छिलके भी इतने लाभदायक होते हैं, ऐसा बहुत कम लोग जानते हैं।
बता दें कि अगर आपको सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग या बालों से संबंधित कोई भी शिकायत है। तो ऐसे में अनार के छिलके (Pomegranate peel benefits in hindi) असरदार साबित हो सकते हैं। यही नहीं ये छिलके डायबिटीज (Diabetes), हाइपरटेंशन और कोलेस्ट्रॉल जैसी गंभीर बीमारियों में फायदा पहुंचा सकते हैं। लेकिन अब अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि, इन छिलकों को खाए कैसे? तो बता दें कि इनका पाउडर बनाने के बाद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
अनार करता है सेहत में सुधार
सर्दियां आ गई है, ऐसे में फल को जूस काफी फायदेमंद हो सकता है। खासकर अनार का, क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन, आयरन, मिनरल और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। साथ ही अनार में कैलोज बहुत कम होती है। जो इन्हें वेट लॉस, इम्यूनिटी बढ़ाने और डाइजेशन नियंत्रण में रखने के लिए परफेक्ट बनाता है।
End Of Feed