नाभि में नहाने से पहले डाल लें देसी घी की 2 बूंद, फिर ऐसे करें मसाज, सेहत को मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे

Benefits Of Putting Ghee On The Navel In Hindi: नाभि में घी लगाकर मालिश करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आयुर्वेद में असके अनेक फायदे गिनाए गए हैं। यह कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए किसी थैरेपी से कम नहीं हैं। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ यह मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी कारागर है।

Benefits Of Applying Ghee On Navel In Hindi

Benefits Of Putting Ghee On The Navel In Hindi: आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि वे नहाने से पहले अपनी नाभि में तेल या घी डालकर कुछ समय के लिए मालिश जरूर करते हैं। वह उसके बाद ही नहाने के लिए जाते हैं। हमारी दादी-नानी भी बचपन में हमे नहलाने से पहले ऐसा जरूर करती थीं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ऐसा करना सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। नाभि में घी डालकर मालिश करने के कई चमत्कारी फायदे हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर पाचन क्रिया मजबूत बनाने तक इसके कई चमत्कारी फायदे हैं। अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो नहाने से पहले आज से ही आपको देसी घी की कुछ बूंद डालकर मालिश जरूर करनी चाहिए। सेहत के लिए यह कैसे फायदेमंद है और आपको किस तरह मसाज करनी है, जानने के लिए आगे पढ़ते रहें...

नाभि में देसी घी लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Ghee On Navel In Hindi

इम्यूनिटी बढ़ाए

आयुर्वेद में नाभि में तेल डालने को किसी थैरेपी से कम नहीं माना जाता है। इसकी मदद से कई स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं। यह शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है।

त्वचा में बनी रहती है नमी

जब आप नाभि पर घी लगाकर मालिश करते हैं, तो शरीर में हाइड्रेशन को बढ़ावा मिलता है। इससे त्वचा में नमी बढ़ती है। यह नमी को बनाए रखने में भी मदद करता है। यह आपको फटे होंठ और त्वचा से बचाता है।

End Of Feed