जोड़ों के दर्द की छुट्टी कर देंगे ये सफेद-काले बीज, रोज बस 1 चम्मच ऐसे करेंगे सेवन तो जल्द मिलेगा छुटकारा

Sesame Seeds For Joint Pain Relief: अगर जोड़ों में दर्द किसी मेडिकल कंडीशन के कारण है, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लेकिन अगर दर्द की समस्या कमजोरी और सूजन आदि के कारण है, तो ऐसे में कुछ चीजों को डाइट में शामिल करने से आपको बहुत फायदा मिल सकता है। ऐसे में तिल का सेवन आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है।

Benefits Of Sesame Seeds For Joint Pain Relief

Sesame Seeds For Joint Pain Relief: अक्सर हम देखते हैं कि थोड़ा बहुत चलने पर ही घुटनों में दर्द होने लगता है। उनके जोड़ों से किट-किट की आवाज आती है और दर्द की समस्या बनी रहती है। इसकी वजह से उन्हें दिन भर के सामान्य काम करने में भी परेशानी महसूस होती है। ऐसा होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। हड्डियों में कैल्शियम की कमी, कमजोर मांसपेशियों, जोड़ों की नसों में सूजन और जकड़न या कुछ मामलों में गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी स्थितियों की वजह से देखने को मिल सकती है। अगर जोड़ों में दर्द किसी मेडिकल कंडीशन के कारण है, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लेकिन अगर दर्द की समस्या कमजोरी और सूजन आदि के कारण है, तो ऐसे में कुछ चीजों को डाइट में शामिल करने से आपको बहुत फायदा मिल सकता है। आपको बता दें कि जोड़ों की कमजोरी दूर करने और दर्द से राहत प्रदान करने में तिल के बीज बहुत लाभकारी साबित हो सकते हैं। अगर आप नियमित तिल का सेवन करते हैं, तो यह आपके हड्डियां, जोड़ व मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं। जोड़ों के दर्द से राहत के लिए इनका सेवन कैसे करें, यहां जानें।

जोड़ों के दर्द से राहत के लिए तिल खाने के फायदे - Benefits Of Sesame Seeds For Joint Pain Relief In Hindi

आपको बता दें कि तिल हेल्दी फैट्स, कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन ई जैसे जरूरी पोषक तत्वों का एक बेहतरीन स्रोत हैं। इनमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स और इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। साथ ही इनमें हेल्दी फैट्स और प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में होते हैं। इनका सेवन करने से जोड़ों के दर्द से राहत पाने में कई तरह से मदद मिल सकती है। इन्हें खाने से जोड़ों की सूजन कम होती है। ये हड्डियों व मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं। यह नर्वस सिस्टम के फंक्शन को बेहतर बनाते हैं। तिल खाने से कोलेस्ट्रॉल और लिपिड के स्तर में भी सुधार होता है। ये नसों की सूजन और जकड़न से राहत प्रदान करते हैं, इस तरह ये जोडों को मजबूत बनाते हैं और दर्द से राहत देते हैं।

दर्द से राहत के तिल कैसे खाएं - How To Eat Sesame Seeds To Relieve Joint Pain In Hindi

तिल खाने का सबसे आसान तरीका है, एक चम्मच तिल के बीज लें और किसी भी हर्बल चाय या दूध के चबा-चबाकर खा लें। इसके अलावा, इन्हें डाइट में शामिल करने का एक बेहतरीन तरीका इसके लड्डू बनाकर खाना। अपनी शेक, स्मूदी और अन्य पकवानों में इन्हें शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, छोटी-मोटी भूख होने पर एक चम्मच तिल के बीज चबा भी सकते हैं।

End Of Feed