Sugarcane Juice Benefits: पीलिया के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है गन्ने का जूस, जानें इसके सेवन के चमत्कारी फायदे
Sugarcane Juice Benefits: गर्मियों के मौसम में पीलिया का खतरा बढ़ जाता है। पीलिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाओं के साथ साथ दही और तमाम चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन हर बार इस समस्या से तुरंत राहत नहीं मिल पाता है।
गन्ने के जूस के फायदे
Sugarcane Juice Benefits: गर्मियों के मौसम में पीलिया का खतरा बढ़ जाता है। पीलिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग दवाओं के साथ साथ दही और तमाम चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन हर बार इस समस्या से तुरंत राहत नहीं मिल पाता है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा दिलाने में गन्ने का जूस बेहद फायदेमंद साबित होता है। गन्ने का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। गन्ने के जूस में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और जिंक, फास्फोरस, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। गन्ने का जूस पीलिया की समस्या से निजात दिलाने के अलावा भी शरीर को कई फायदे पहुंचाता है।
गन्ने के जूस के फायदे - benefits of sugarcane juice
एनर्जी बूस्टर का करे काम
गन्ने का जूस एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है। इसके सेवन से शरीर को इंस्टेंट एनर्जी मिलती है। इसके सेवन से थकान दूर होती है और मूड भी बेहतर होता है। गन्ने का रस शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
पीलिया में मददगार
गन्ने के रस का सेवन करने से पीलिया की समस्या से तुरंत छुटकारा मिल सकता है। गन्ने का रस एंटीऑक्सीडेंट का बेहतरीन सोर्स माना जाता है जो लिवर को संक्रमण से बचाता है। गन्ने का रस प्रोटीन की मात्रा को पूरा करता है।
पाचन में सुधार
पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में गन्ने का रस बेहद फायदेमंद माना जाता है। पोटेशियम का बेहतरीन सोर्स होने की वजह से ये पेट के पीएच लेवल को मेंटेन रखता है। गन्ने का रस फाइबर का भी बेहतरीन सोर्स माना जाता है जो कब्ज की समस्या से निजात दिलाता है।
एनीमिया
गन्ने का रस एनीमिया की समस्या से छुटकारा दिलाने में बहुत कारगर साबित होता है। ये आयरन का बेहतरीन सोर्स माना जाता है जो शरीर में हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाता है। एनीमिया से पीड़ित लोगों को गन्ने के जूस का जरूर सेवन करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
रात में सोने से पहले बना पी लें ये हर्बल चाय, जड़ से साफ होगी पेट पर जमा चर्बी, पिचक जाएगी गुब्बारे की तरह फूली हुई तोंद
5 महीने में 27 किलो वजन घटाकर फैट टू फिट बने पाताल लोक के 'हाथीराम', जानें 7 टिप्स जो मोटापा घटाने में आ सकती हैं आपके काम
क्यों जापान के लोग नहीं होते मोटापा के शिकार? लाइफस्टाइल की ये बारीकियां जाम आप भी रहेंगे स्लिम ट्रिम
धीरे-धीरे बढ़ रहा यूरिक एसिड तो बदलें अपना आटा, गेहूं के बजाए खाएं इस आटे की रोटी, जोड़ों में दर्द और किटकिट होगी कम
कश्मीर की वादियों से निकल कर आई ये देसी चाय, छांट देती है शरीर पर जमा फालतू चर्बी, वेट में आएगी गोली की रफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited