अपनी डाइट में शामिल करें तिरंगे के 3 रंग, 15 दिन में घटेगा 5 किलो वजन

Benefits Of Tricolor Diet: एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप अपने डाइट को रंग के आधार पर प्लान करते हैं तो शरीर में जरूरी न्‍यूट्र‍िएंट्स की कमी पूरी हो जाती है। तीन रंगों वाले तिरंगे की तरह हम यदि अपने भोजन में हरा, सफेद और नारंगी रंग की सब्जियों और फलों को अपने भोजन में शामिल करें, तो न सिर्फ हम स्वस्थ होंगे, बल्कि हमारा वजन भी संतुलित होगा।

Benefits Of Tricolor Diet For Weight Loss

Benefits Of Tricolor Diet: प्रकृति ने हमें खाने के लिए अलग-अलग रंग के खाद्य पदार्थ दिए हैं। यदि इन खाद्य पदार्थों को अपनी प्लेट में नियमित रूप से शामिल किया जाए, तो कभी-भी हमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन की कमी नहीं होगी। अगर आप अपने खाने का पूरा फायदा लेना चाहते हैं तो बेहतर होगा क‍ि रंगों के आधार पर अपनी डाइट प्‍लान करें। एक्‍सपर्ट्स भी मानते हैं क‍ि इस तरह डाइट प्‍लान करने पर शरीर को पूरे न्‍यूट्र‍िएंट्स मिलते हैं। दरअसल, फूड आइटम्‍स को रंग उनमें मौजूद न्‍यूट्र‍िएंट्स के आधार पर मिलते हैं। ऐसे में अलग-अलग रंगों को मिलाकर अगर मील प्‍लान क‍िया जाए तो इससे सभी पौष्‍ट‍िक तत्‍व मिलते हैं। वहीं, राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा जिन तीन रंगों को लेकर बनाया गया है, उनको हेल्‍दी डाइट का आधार माना जाता है। ये तीन रंग हैं केसरिया यानी संतरी, सफेद और हरा। जानें इन रंगों वाली डाइट अगर आप लेंगे तो क्‍या फायदा होगा -

1) केसरिया डाइट के फायदे हैं लाजवाबकेसरिया यानी नारंगी रंग की चीजें खाना फायदेमंद माना जाता है। संतरों में विटामिन-सी तो होता ही है, कुछ मात्रा में विटामिन-ए भी होता है, जो त्‍वचा और शरीर में कोश‍िका संरचना के लिए आवश्‍यक माने जाते हैं। इनमें मौजूद कंपाउंड हाई बीपी को कंट्रोल करता है और साथ ही डायबिटीज से भी सुरक्षा देता है। इन्हें खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। ये हेयर लॉस नहीं होने देता है और वेट लॉस में भी मददगार होता है।

orange Diet For Weight Loss

End Of Feed