रोजाना 10 हजार कदम चलने से मिलते हैं ये कमाल के फायदे, जानें एक्‍सपर्ट क्या कहते हैं

फिट रहने के लिए चलना यानी वॉक करना कितना जरूरी है। हर किसी के लिए ये मुमकिन नहीं है कि वो जिम में जाकर एक्सरसाइज कर सके लेकिन हर कोई पैदल चल सकता है।

रोजाना 10 हजार कदम चलने के फायदे (Source:istock)

10K Steps A Day Health Benefits: खराब लाइफस्टाइल और गलत खान पान की वजह से कई लोग इस वक्त मोटापे की समस्या से परेशान हैं। वेट लॉस के लिए लोग घंटों जिम में पसीना बहाते हैं। लेकिन शायद उन्हें मालूम नहीं है कि फिट रहने के लिए चलना यानी वॉक करना कितना जरूरी है। हर किसी के लिए ये मुमकिन नहीं है कि वो जिम में जाकर एक्सरसाइज कर सके लेकिन हर कोई पैदल चल सकता है। मार्केट में कई तरह की डिवाइस उपलब्ध है जो ये बताता है कि आप एक दिन में कितना वॉक कर रहे हैं। फिटनेस फ्रीक लोग कई बार स्‍टेप्‍स काउंट चैलेंज भी लेते रहते हैं। वॉकिंग फिटनेस ड्रेड बन चुका है। फिट रहने के लिए अब हर कोई वॉक करना पसंद करता है। कई एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि पूरे दिन में 10 हजार कदम चलना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। रोजाना 10 हजार कदम यानी 7.6 क‍िलोमीटर चलने से मांसपेश‍ियों की ताकत बढ़ती है, शरीर की ऊर्जा भी बढ़ती है। इसी कड़ी में आज हम आपको रोजाना 10 हजार कदम चलने के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें

10,000 Steps to burn Calories- 10 हजार कदम चलने से क‍ितनी कैलोरीज बर्न होती हैं?

ये अमुमन हर कोई जानना चाहता है कि कितने कदम चलने पर कितनी कैलोरी बर्न होती है। सिंपल शब्दों में समझें तो 1 हजार कदम चलने से करीब 30 से 40 कैलोरीज बर्न होती हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना 10 हजार कदम चलते हैं, तो आप 300 से 400 कैलोरीज बर्न कर सकते हैं। केवल 10 हजार कदम चलने से वेट लॉस नहीं होगा बल्कि इसके साथ आपको अन्‍य एक्‍सरसाइज और हेल्‍दी डाइट भी लेने की जरूरत होगी।
संबंधित खबरें

रोजाना 10 हजार कदम चलने के फायदे

वेट लॉस
संबंधित खबरें
End Of Feed