रोज बस 30 मिनट कर लें ये सरल एक्सरसाइज, चर्बी पिघलाने से कोलेस्ट्रॉल कम करने तक, मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे

Benefits Of Walking 30 Minutes Daily In Hindi: अगर आप भी सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि रोज 30 मिनट से आसान सी एक्सरसाइज करके आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए आपको न तो जिम में बहुत पसीना बहाने की जरूरत है और नहीं किसी उपकरण की।

Benefits Of Walking 30 Minutes Daily

Benefits Of Walking 30 Minutes Daily

Benefits Of Walking 30 Minutes Daily In Hindi: आपने अक्सर लोगों को सुबह या शाम के समय वॉक करते देखा होगा। बहुत से लोग सुबह की सैर करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग भोजन के बाद 10-15 मिनट की सैर करते हैं। ऐसा करने से भोजन के बेहतर पाचन में मदद मिलती है। आपको बता दें कि सेहत के लिहाज से पैदल चलना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि जब सेहत की बात आती है, तो पैदल चलना रनिंग की तुलना में अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। यह एक बेहतरीन एरोबिक एक्सरसाइज है, जिसका नियमित अभ्यास करने से सेहत को ढेरों फायदे मिलते हैं।

हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन डॉक्टर शिखा सिंह की मानें तो रोज सिर्फ 30 मिनट वॉक करने से स्वास्थ्य में चमत्कारी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में रोज पैदल चलने के कई स्वास्थ्य लाभ बताएं। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

रोज 30 मिनट वॉक करने के फायदे - Benefits Of Walking Daily For 30 Minutes In Hindi

वेट लॉस

शरीर की चर्बी कम होगी और फ्लैट बैली पाने में मदद मिलेगी। इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और शरीर की कैलोरी बर्न करने की रफ्तार तेज होती है।

Diet Plan To Lose 10 Kg Weight

शुगर रहेगी कंट्रोल

रोज पैदल चलने से डायबिटीज की बीमारी को रिवर्स करने में मदद मिलेगी। जो लोग पहले से डायबिटीज के जोखिम में हैं या प्रीडायबिटिक हैं, यह भविष्य में उनमें डायबिटीज के विकास के खतरे को कम कर सकता है।

हार्ट हेल्थ में सुधार

वॉक करने से शरीर मे लिपिड के स्तर में सुधार करने में मदद मिलती है। यह रक्त में फैट के संतुलन को बेहतर बनाने में मदद करती है। इससे नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल कम होगा और गड कोलेस्ट्रॉल बढ़ेगा।

Seeds That Contain 5 Times More Iron Than Spinach

बीपी रहेगा कंट्रोल

पैदल चलने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। इससे आप रिलैक्स महसूस करते हैं और नसों में दबाव कम होता है।

मानसिक स्वास्थ्य सुधारे

रोज पैदल चलना मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त करने का सबसे आसानी और प्रभावी तरीका है। इससे चिंता और तनाव जैसी मानसिक स्थितियों से राहत मिलती है।

आएगी अच्छी नींद

जिन लोगों को रात में नींद से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, उनके लिए वॉक करना बहुत लाभकारी है। इससे रात में अच्छी गुणवत्ता वाली नींद लेने में मदद मिलती है। रात में नींद न आने की समस्या दूर होती है।

डाइजेशन करे बूस्ट

पैदल चलने से पाचन क्रिया को मजबूत बनाने में मदद मिलती है और पाचन संबंधी समस्याएं दूर रहती हैं। यह कब्ज, अपच और ब्लोटिंग आदि से बचाव में मदद करता है।

इम्यूनिटी बढ़ाए

रोज वॉक करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और बीमारियों से बचाव होता है। यह आपको बरसात के मौसम में वायरल फ्लू और संक्रमण से बचाने में मदद करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited