आयुर्वेद इन जड़ी बूटियों को माना गया है फैटी लिवर का देसी इलाज, मौम की तरह पिघला देती हैं Liver में जमा गंदा फैट
Best Ayurvedic Herbs For Fatty Liver In Hindi: अगर आप अपने लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं और फैटी लिवर की समस्या से बचना चाहते हैं, तो इन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें। इनके नियमित सेवन से लिवर की सफाई होगी, चर्बी धीरे-धीरे कम होगी और पाचन भी बेहतर रहेगा। यह आपके लिवर के लिए किसी देसी टॉनिक से कम नहीं हैं।

Ayurvedic Herbs For Fatty Liver In Hindi
Best Ayurvedic Herbs For Fatty Liver In Hindi: आजकल की लाइफस्टाइल में जंक फूड, ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना और कम एक्सरसाइज की वजह से फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। जब लिवर में ज्यादा फैट जमा हो जाता है, तो यह पाचन पर असर डालता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने की क्षमता कम हो जाती है। अगर इसे समय पर कंट्रोल न किया जाए, तो यह लिवर सिरोसिस और दूसरी गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है।
लेकिन अच्छी बात यह है कि आयुर्वेद में ऐसी कई जड़ी-बूटियां बताई गई हैं, जो लिवर की सफाई करने और उसमें जमा गंदे फैट को पिघलाने में मदद कर सकती हैं। ये जड़ी-बूटियां लिवर को मजबूत और हेल्दी बनाती हैं। चलिए जानते हैं ऐसी कुछ असरदार आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के बारे में, जो फैटी लिवर को ठीक करने में मदद कर सकती हैं।
फैटी लिवर को ठीक करने वाली बेस्ट आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां - Best Ayurvedic Herbs For Fatty Liver In Hindi
मिल्क थिसल
मिल्क थिसल (Milk Thistle) को आयुर्वेद में लिवर के सबसे अच्छे टॉनिक में से एक माना जाता है। इसमें सिलीमारिन (Silymarin) नामक एक कंपाउंड पाया जाता है, जो लिवर सेल्स को डैमेज होने से बचाता है और उन्हें तेजी से रिपेयर करता है। यह लिवर में जमा विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है और फैटी लिवर को ठीक करने में बेहद असरदार है। इसे सप्लीमेंट के रूप में या पाउडर के रूप में लिया जा सकता है।
भृंगराज
भृंगराज को आमतौर पर बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन यह लिवर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह लिवर की गहराई से सफाई करता है और उसमें जमी चर्बी को धीरे-धीरे कम करता है। इसके अलावा, यह पाचन को भी सुधारता है, जिससे लिवर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता। इसे आप शहद या गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं या फिर इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं।
आंवला
आंवला एक सुपरफूड है, जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। यह लिवर को मजबूती देता है और उसमें जमा अतिरिक्त फैट को खत्म करने में मदद करता है। अगर आप रोज सुबह खाली पेट आंवला जूस पीते हैं या आंवला पाउडर का सेवन करते हैं, तो इससे लिवर को डिटॉक्स करने में काफी मदद मिलेगी।
कुटकी
आयुर्वेद में कुटकी को लिवर की सफाई करने वाली सबसे असरदार जड़ी-बूटी माना गया है। यह लिवर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है और फैटी लिवर की समस्या को दूर करने में मदद करती है। यह पाचन को भी बेहतर बनाती है, जिससे लिवर ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाता है। इसे शहद के साथ या गुनगुने पानी में मिलाकर लिया जा सकता है।
पुनर्नवा
अगर आपका लिवर कमजोर हो गया है और सही से काम नहीं कर रहा, तो पुनर्नवा इसे दोबारा एक्टिव करने में मदद कर सकती है। यह लिवर की कोशिकाओं को रिपेयर करती है, सूजन को कम करती है और फैटी लिवर को ठीक करने में मदद करती है। इसका काढ़ा सुबह-शाम पीने से बहुत फायदा होता है।
त्रिफला
त्रिफला यानी हरड़, बहेड़ा और आंवला का मिश्रण लिवर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह लिवर की सफाई करता है, पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है और फैटी लिवर को जड़ से खत्म करने में मदद करता है। अगर आप रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ त्रिफला चूर्ण लेते हैं, तो यह आपके लिवर के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
किसी भी हर्ब को अपनाने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर से सलाह जरूर लें। साथ ही, हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज को भी अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं, ताकि आपका लिवर लंबे समय तक स्वस्थ बना रहे।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

टाइप 1, टाइप 2 तो सब जान गए, मगर क्या होता है 5 डायबिटीज? चपेट में आते हैं दुबले-पतले लोग, जानिए इसके लक्षण

इस देश में पिछले दो दशकों में तेजी से घटे मोटापे के मामले, फिट रहने के लिए हर किसी को अपनानी चाहिए उनकी ये आदतें

वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज और डाइट दोनों ही जरूरी, जानें कैसे दोनों के बैलेंस से होगा वजन कम

World Malaria Day : भीषण गर्मी के साथ होता है मलेरिया का अटैक, जानें मौसम और बीमारी की दोहरी मार से खुद को कैसे बचाएं

World Malaria Day 2025 : क्या है ब्रेन मलेरिया जो बच्चों के लिए हो सकता है जानलेवा, जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited