लंबाई बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं फायदेमंद, आज से डाइट में करें शामिल

Increase Height With Herbs: किसी व्यक्ति की लंबाई उसके जेनेटिक गुणों पर निर्भर करती हैं। हालांकि, कुछ परिस्थितियों में शरीर में पोषक तत्वों की कमी और हार्मोनल बदलावों की वजह से भी हाइट कम रह जाती है। ऐसी स्थिति में आप लंबाई को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं लंबाई बढ़ाने वाली जड़ी-बूटियां

Ayurvedic Herbs for Height Increase

लंबाई बढ़ाने के लिए जड़ी-बूटियां हैं फायदेमंद

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • हाइट बढ़ाने के लिए बरगद के फलों का करें सेवन
  • हाइट बढ़ाने में आंवला है फायदेमंद
  • लंबाई बढ़ाने के लिए अश्वगंधा का उपयोगी

Increase Height With Herbs: हर व्यक्ति टॉल और हैंडसम लुक चाहता है, लेकिन सभी की लंबाई एक जैसी नहीं हो सकती है। लंबाई कम होने के कई कारण हो सकते हैं। मुख्य रूप से लंबाई कम होने का कारण जेनेटिक हो सकता है, लेकिन कई बार सही खान-पान न होने की वजह से भी लोगों की लंबाई कम रह जाती है। वहीं, अगर शरीर में किसी तरह की हार्मोनल परेशानियां हो तो व्यक्ति की लंबाई कम रह जाती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी लंबाई बढ़े तो इसके लिए आपको अपने शरीर पर बेहतर ध्यान देने की जरूरत है। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी जड़ी-बूटियों के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी हाइट को बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं लंबाई बढ़ाने के लिए कौन सी जड़ी-बूटियां हैं फायदेमंद?

हाईट बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

लंबाई बढ़ाने के लिए आप कई तरह की जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी खास जड़ी-बूटियों के बारे में बताएंगे, जिससे आपका हाइट तेजी से बढ़ सकता है। आइए जानते हैं इन जड़ी-बूटियों के बारे में-

अश्वगंधा का करें सेवन

लंबाई बढ़ाने के लिए अश्वगंधा काफी प्रयोगी हो सकता है। अश्वगंधा में मोजूद गुण आपके शरीर में हार्मोनल समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही इससे हड्डियों का विकास भी बेहतर हो सकता है। कुछ रिसर्च में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि लंबाई बढ़ाने में अश्वगंधा प्रभावी हो सकता है। लंबाई बढ़ाने के लिए आप अश्वंगधा का सेवन दूध के साथ कर सकते हैं। इससे काफी लाभ मिलेगा।

ALCAPA सिंड्रोम क्या है? जानिए बच्चों में होने वाले इस रेयर हार्ट डिजीज के बारे में यहां

बरगद का फल बढ़ाएं लंबाई

लंबाई को बढ़ाने के लिए आप बरगद के फलों का सेलन करें। बरगद का फल आपके शरीर में हॉर्मोन की परेशानी को दूर कर सकता है। साथ ही इससे हड्डियों और मांसपेशियों का विकास बेहतर तरीके से हो सकता है। लंबाई बढ़ाने के लिए बरगद के फल को अच्छी तरह से सूखा लें। अब इसे पीसकर पाउडर बना लें। इसमें थोड़ा सा जीरा और मिश्री डालकर पाउडर बना लें। इसका सेवन आप कुछ सप्ताह तक करें। इससे आपकी लंबाई तेजी से बढ़ेगी।

आंवला भी है फायदेमंद

आंवला कई गुणों से भरपूर होता है। अगर आप अपनी लंबाई को बढ़ाना चाहते हैं तो नियमित रूप से आंवला का सेवन करें। इससे हार्मोनल परेशानियां दूर हो सकती हैं। साथ ही आपके शरीर का विकास बेहतर तरीके से हो सकता है।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited