होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आंतों के सच्चे दोस्त हैं ये फर्मेंटेड फूड्स, पेट में जाते ही बढ़ाते हैं अरबों बैक्टीरिया, डाइजेशन बनाते हैं सुपरफास्ट

Best Fermented Foods for Gut Health In Hindi: अगर आप चाहते हैं कि आपका पाचन तंत्र हमेशा सुपरफास्ट काम करे और पेट से जुड़ी कोई भी समस्या न हो, तो इन 5 फर्मेंटेड फूड्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ये ना सिर्फ आपके डाइजेशन को बेहतर बनाएंगे, बल्कि आपकी इम्युनिटी भी बढ़ाएंगे। यहां जानें कौन से हैं ये चमत्कारी फूड्स।

Fermented Foods for Gut Health Benefits In HindiFermented Foods for Gut Health Benefits In HindiFermented Foods for Gut Health Benefits In Hindi

Fermented Foods for Gut Health Benefits In Hindi

Best Fermented Foods for Gut Health In Hindi: अगर आपका पेट ठीक से साफ नहीं होता या अक्सर गैस, अपच और कब्ज की समस्या रहती है, तो हो सकता है कि आपकी आंतों में अच्छे बैक्टीरिया की कमी हो। हमारा पाचन तंत्र सिर्फ खाना पचाने के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए भी जरूरी है। पेट में मौजूद अरबों अच्छे बैक्टीरिया खाने को ठीक से पचाने, पोषक तत्वों को अवशोषित करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन जंक फूड, अनियमित खानपान और दवाइयों के ज्यादा इस्तेमाल से ये बैक्टीरिया कम हो जाते हैं, जिससे डाइजेशन धीमा पड़ जाता है। ऐसे में फर्मेंटेड फूड्स आपकी आंतों के सबसे बड़े सहायक साबित हो सकते हैं। ये पेट में जाते ही अरबों नए बैक्टीरिया बढ़ाते हैं और पाचन क्रिया को सुपरफास्ट बना देते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे 5 बेहतरीन फर्मेंटेड फूड्स, जो आपके पेट को एकदम दुरुस्त रखेंगे।

गट हेल्थ को हमेशा दुरुस्त रखने वाले फर्मेंटेड फूड्स - Fermented Foods for Gut Health Benefits In Hindi

1. पेट का सबसे अच्छा दोस्त दही

दही हर भारतीय घर में मिलने वाला सबसे आसान और फायदेमंद फर्मेंटेड फूड है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स, खासकर लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया, आंतों के स्वास्थ्य को सुधारते हैं और पाचन को आसान बनाते हैं। रोजाना एक कटोरी ताजा दही खाने से गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियां दूर रहती हैं। आप चाहें तो इसे छाछ या स्मूदी के रूप में भी ले सकते हैं।

2. कोरियाई सुपरफूड किमची

अगर आप मसालेदार और चटपटा खाना पसंद करते हैं, तो कोरियाई डिश किमची आपके लिए परफेक्ट है। यह फर्मेंटेड गोभी और अन्य सब्जियों से बनता है और इसमें ढेर सारे प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो पेट के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। किमची खाने से डाइजेशन तेज होता है और पेट हल्का महसूस होता है। इसे सलाद की तरह या किसी भी खाने के साथ साइड डिश के रूप में खा सकते हैं।

End Of Feed