जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
आंखों की रोशनी को दुरुस्त करने के लिए लोग कई तरह के फूड्स खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक विटामिन की कमी के कारण आपकी आंखों की नजर काफी कमजोर होने लग जाती है। आइए जानते हैं कौन सी है वह विटामिन और कैसे करें इसकी पूर्ति?
how to improve eyesight
आंखें हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होती हैं, जिसकी वजह से हम इस खूबसूरत दुनिया को देख पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज बदलते लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हमारी आंखों की रोशनी काफी कमजोर होती जा रही हैं। यदि आप भी कमजोर नजर से परेशान हैं तो आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो सकती है। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शरीर में यदि विटामिन-ए की कमी हो जाए तो आपकी आंखों और चेहरे पर इसका सीधा असर देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स जो विटामिन-ए से भरपूर होते हैं और आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करते हैं।
गाजर
सर्दियों में भरपूर मिलने वाली गाजर विटामिन-ए की खान है। विटामिन-ए के अलावा गाजर में बीटा-कैरोटीन भी होता है। जो शरीर में जाने पर विटामिन-ए में बदल जाता है। यही कारण है कि गाजर खाने और इसका जूस पीने से हमारी आंखें और स्किन हेल्दी होती हैं।
पालक
पालक और दूसरी पत्तेदार सब्जियों में ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन और मिनरल्स भरपूर पाए जाते हैं। जो इसे आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं।
शकरकंद
बीटा-कैरोटीन से भरपूर शकरकंद हमारी आंखों के लिए फायदेमंद फूड है। इसके अलावा शकरकंद में मौजूद विटामिन-सी, पोटेशियम और फाइबर हमारी आंखों को दुरुस्त करने में मदद करते हैं।
दूध से बने उत्पाद
दूध और दूध से बने उत्पाद जिन्हें डेयरी प्रोडक्ट्स के नाम से जाना जाता है, विटामिन-ए से भरपूर होते हैं। दूध, दही, पनीर और घी आदि हमारी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में काफी कारगर साबित होते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited