जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति

आंखों की रोशनी को दुरुस्त करने के लिए लोग कई तरह के फूड्स खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक विटामिन की कमी के कारण आपकी आंखों की नजर काफी कमजोर होने लग जाती है। आइए जानते हैं कौन सी है वह विटामिन और कैसे करें इसकी पूर्ति?

how to improve eyesight

आंखें हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होती हैं, जिसकी वजह से हम इस खूबसूरत दुनिया को देख पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज बदलते लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हमारी आंखों की रोशनी काफी कमजोर होती जा रही हैं। यदि आप भी कमजोर नजर से परेशान हैं तो आपके शरीर में इस विटामिन की कमी हो सकती है। जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शरीर में यदि विटामिन-ए की कमी हो जाए तो आपकी आंखों और चेहरे पर इसका सीधा असर देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स जो विटामिन-ए से भरपूर होते हैं और आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करते हैं।

गाजर

सर्दियों में भरपूर मिलने वाली गाजर विटामिन-ए की खान है। विटामिन-ए के अलावा गाजर में बीटा-कैरोटीन भी होता है। जो शरीर में जाने पर विटामिन-ए में बदल जाता है। यही कारण है कि गाजर खाने और इसका जूस पीने से हमारी आंखें और स्किन हेल्दी होती हैं।

पालक

पालक और दूसरी पत्तेदार सब्जियों में ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन और मिनरल्स भरपूर पाए जाते हैं। जो इसे आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद बनाते हैं।

End Of Feed