शुगर के मरीज आज से खाना शुरू कर दें ये फल, तुरंत नीचे ले आएंगे ब्लड शुगर- शरीर में भर देंगे ताकत

Best Fruits For Diabetes: सभी फल डायबिटीज रोगियों के लिए नुकसानदेह नहीं होते हैं। कुछ ऐसे फल भी हैं, जिनका अगर वे नियमित सेवन करें, तो इनकी मदद से शुगर को कंट्रोल रखने में काफी मदद मिल सकती है। हालांकि, किसी भी तरह का फलों का जूस इस दौरान पीने की सलाह नहीं दी जाती है।

Best Fruits For Diabetes Patients

Best Fruits For Diabetes: अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज की समस्या हो तो उसे स्वस्थ डाइट को फॉलो करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान मीठी चीजों के सेवन से सख्त परहेज करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में डायबिटीज रोगी फलों का सेवन करने से भी कतराते हैं। क्योंकि इनमें भी प्राकृतिक शुगर होती है, जो शुगर में अचानक स्पाइक का कारण बन सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं, सभी फल डायबिटीज रोगियों के लिए नुकसानदेह नहीं होते हैं। कुछ ऐसे फल भी हैं, जिनका अगर वे नियमित सेवन करें, तो इनकी मदद से शुगर को कंट्रोल रखने में काफी मदद मिल सकती है। हालांकि, किसी भी तरह का फलों का जूस इस दौरान पीने की सलाह नहीं दी जाती है। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कौन-कौन से फल हैं, जिनका डायबिटीज रोगी बिना किसी संकोच के सेवन कर सकते हैं? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं

डायबिटीज रोगियों के लिए बेस्ट फल - Best Fruits For Diabetes Patients In Hindi

अनार

अनार एक बीज युक्त फल है। यह स्वाद में हल्का कसैला होता है। यह फाइबर से भरपूर होता है। यह तुरंत नहीं पचता है और धीरे-धीरे ब्लड स्ट्रीम में आवेशित होता है। यह शुगर के अवशोषण को धीमा कर देता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद माना जाता है।

अमरूद

यह भी फाइबर से भरपूर फल है, जो आसानी से ब्लड स्ट्रीम में अवशोषित नहीं होता है। इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत ही कम होती है। लेकिन यह लंबे समय तक पेट को भरा रखता है। यह डायबिटीज रोगियों में वजन कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करने में भी मदद मिल सकती है।

End Of Feed