Hair Fall: कम उम्र में बाल झड़ने की समस्या से न हों परेशान, आज ही अपनाएं ये बेस्ट घरेलू उपाय; 1 हफ्ते में दिखेगा असर

Hair Fall: बालों के ज्यादा झड़ने से लोग इस बात से ज्यादा चिंतित हो जाते हैं कि कहीं वह गंजे न हो जाएं। बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें बालों पर लगाते हैं, लेकिन वह उतने कारगर नहीं होते हैं।

Hair Fall, Hair Fall Problems, Hairs

Hair Fall: बालों के झड़ने को रोकने के लिए घरेलू उपाय।

Hair Fall: किसी भी इंसान का लुक उसके बालों (Hair) से भी तय होता है। इंसान के जितने अच्छे बाल होते हैं, उसका लुक उतना ही अच्छा होता है। लेकिन आज लोग बालों के झड़ने की समस्या (Hair Fall Problems) से काफी परेशान हैं। दरअसल बालों के ज्यादा झड़ने (Hair Fall) से वह इस बात से ज्यादा चिंतित हो जाते हैं कि कहीं वह गंजे न हो जाएं। बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें बालों पर लगाते हैं, लेकिन वह उतने कारगर नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बाल झड़ने की इस समस्या को रोकने के कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies For Hair Fall) बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को सही रख सकते हैं।

नॉनवेज से ज्यादा प्रोटीन मिलता है इस वेस्ट फूड में, जानिए कहां से आया छिलके-गुठलियों से खाना बनाने का आइडिया

बालों को झड़ने से रोकेंगे ये 5 घरेलू उपाय (Home Remedies For Hair Fall)

नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों के झड़ने के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। ये आपके बालों की जड़ों में गहराई तक प्रवेश करता है। बालों में नारियल का तेल लगाने से बाल झड़ना कम हो जाता है।

एलोवेरा

बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा काफी ज्यादा कारगर है। दरअसल एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल से भरपूर तत्व पाए जाते हैं, जिससे ये बालों के झड़ने की समस्या को रोकने में मदद करने के साथ उन्हें मजबूती भी देता है।

ग्रीन टी

झड़ते बालों को रोकने में ग्रीन टी काफी ज्यादा फायदेमंद है। दरअसल ग्रीन टी में एंटी ऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल्स काफी ज्यादा मात्रा में मिलते हैं। इसके अलावा ग्रीन टी में विटामिन A, B, C और E भी बहुत ज्यादा मात्रा में होते हैं। ग्रीन टी को अपने स्कैल्प और बालों की लेंथ में लगाने से बालों की झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है।

प्याज का रस

बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्याज का रस काफी फायदेमंद साबित होता है। आपको प्याज के रस से अपने बालों की मसाज करनी होगी। एक हफ्ते तक लगातार ऐसा करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

आंवला

बालों के झड़ने की समस्या को रोकने के लिए आंवला काफी ज्यादा कारगर है। आंवला न केवल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है बल्कि बालों को मजबूती भी देता है। आपको ताजे आंवला का जूस बनाकर उससे बालों की मसाज करनी होगी, इससे कुछ ही दिन में आपके बालों के झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited