चर्बी गलाने के लिए नैचुरल फैट कटर है इस सब्जी जूस, पीते बाहर करते हैं शरीर की गंदगी, तेजी से कम करते हैं वजन

Vegetable Juice For Weight Loss In Hindi: अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं, तो इन सब्जियों का जूस आपके लिए देसी फैट कटर का काम कर सकते हैं। इनका नियमित सेवन आपके शरीर की चर्बी को देसी से पिघलाने में मदद करेगा। ये शरीर को भरपूर एनर्जी देते हैं और पोषण भी।

Vegetable Juice For Weight Loss In Hindi

Vegetable Juice For Weight Loss In Hindi: बहुत से लोगों के साथ अक्सर हम देखते हैं वे शिकायत करते हैं कि वे जो कुछ भी खाते हैं उनके शरीर शरीर में बहुत जल्दी लगता है। वह भले ही पानी क्यों न पिएं, उसके भी उनका वजन बढ़ने लगता है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है, लोग अनजाने में दिनभर में कुछ न कुछ ऐसा खाते हैं, जिसमें कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक होती है। यही कारण है कि उनका वजन लगातार बढ़ता रहता है। ऐसे में बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं कि शरीर की चर्बी कम कैसे करें। आपको बता दें कि अगर आप सररी की चर्बी कम करना और वजन कंट्रोल रखना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे जरूरी है कम कैलोरी का सेवन करना। आपको अपनी डाइट से अनहेल्दी चीजों को पूरी तरह से बाहर करने और कम कैलोरी वाली चीजों का सेवन करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि कैलोरी के मामले में सब्जियों बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। सब्जियां कम कैलोरी में भी भरपूर प्रोटीन प्रदान करती हैं, जिससे तेजी से वेट लॉस में मदद मिलती है। साथ ही, रोटी कम और सब्जियों का सेवन अधिक करने से वजन भी हमेशा कंट्रोल रहता है। आप इनकी मदद से की गंभीर बीमारियों से भी बचते हैं। लेकिन लोगों के साथ हम देखते हैं कि वह जब सब्जियां को पकाते हैं तो इनमें दुनियाभर का तेल और मसाले डालते हैं, इसे सब्जियों में कैलोरी बहुत बढ़ जाती हैं। ऐसे में सब्जियों को या तो उबालकर खाएं या फिर उनका जूस और स्मूदी बनाकर पिएं। इस लेख में हमको कुछ सब्जियों के जूस बता रहे हैं, जो तेजी से शरीर की चर्बी पिघलाने में मदद करते हैं..

इन सब्जियों का जूस पीने से घटेगा तेजी से वजन - Vegetables Juice For Weight Loss In Hindi

पालक की स्मूदी

अगर आप पालक को हल्का पकाकर उसके बात इसकी स्मूदी बनाकर पीते हैं, तो यह वेट लॉस में आपकी बहुत मदद करता है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और बहुत कम कैलोरी में शरीर को भरपूर पोषण देता है।
End of Article
Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें

संबंधित खबरें

Navratri Vrat Ke Niyam: गर्भवती महिलाएं कैसे रख सकती हैं नवरात्रि व्रत, क्या होते हैं व्रत के नियम - जानें स्वस्थ तरीके से व्रत रखने तरीका

International Coffee Day: रोज बस 1 कप कॉफी साफ कर देगी लिवर की सारी गंदगी, दिल की बीमारियों को रखेगी दूर, मिलेंगे ये चमत्कारी फायदे

दिल्‍ली में कुल कितने सरकारी अस्पताल हैं,कहां कितने रुपये की कटती है पर्ची, जानें उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी दिल्‍ली की लिस्ट

World Vegetarian Day: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का पावरहाउस हैं ये देसी चीजें, मांसपेशियां फुलाने के साथ वजन भी रखती हैं कंट्रोल

शरीर की चर्बी को महीनेभर में छांट देंगी ये सब्जियां, वेट लॉस डाइट में शामिल कर तेजी से घटा सकते हैं वजन, पिचक जाएगी फूली हुई तोंद

Follow Us:
End Of Feed