Yoga For Lungs: जरा सी धूल-मिट्टी उड़ने पर फूलने लगती हैं सांस तो अस्थमा रोगी करें ये योगासन, फेफड़े खुलकर लेने लगेंगे सांस

Yoga To Boost Lung Health: क्या आप जानते हैं ऐसे योगासन जिसमें पेट, वक्ष और हंसली संबंधी श्वास शामिल हैं, फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इनका अभ्यास करने से सांस पर नियंत्रण पाने और ऑक्सीजन बढ़ाने में मदद करता है। ये फेफड़ों को अधिक खुलने की अनुमति देते हैं।

Yoga To Boost Lung Health

Yoga To Boost Lung Health: योग का अभ्यास करने से फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। जिन लोगों को सांस संबंधी समस्याएं या अस्थमा की समस्या है, उनके साथ अक्सर यह समस्या देखने को मिलती है कि वे जैसे ही धूल-मिट्टी के संपर्क में आते हैं, उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगती है। ठीक ऐसा ही उनके साथ प्रदूषण के बीच जाने के बाद देखने को मिलता है। आपको बता दें अगर ऐसे में योग का अभ्यास किया जाए, तो इस तरह की समस्याओं से काफी हद तक राहत पाई जै सकती है। ऐसे योगासन जिसमें पेट, वक्ष और हंसली संबंधी श्वास शामिल हैं, फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। ऐसे योगासन सांस पर नियंत्रण पाने और ऑक्सीजन बढ़ाने में मदद करता है। ये फेफड़ों को अधिक खुलने की अनुमति देते हैं। आपको बता दें कि योग करने से खांसी और सर्दी, साइनस, अस्थमा आदि के इलाज में भी मदद मिल सकती है। अब सवाल यह उठता है कि सांस संबंधी समस्याओं से राहत पाने के लिए कौन-कौन से योगासनों का अभ्यास किया जा सकता है? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

फेफड़ों की खुलकर सांस लेने में मदद करेंगे ये योगासन - Yoga To Boost Lung Health In Hindi

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

जब आप इस आसन का अभ्यास करते हैं, तो शरीर के ऊपरी हिस्से को ट्विस्ट करने में मदद करता है। इससे गहरी और लंबी सांस लेने में मदद द मिलती है। यह फेफड़ों की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है। साथ ही, फेफड़ों तक ऑक्सीजन के संचार की प्रक्रिया को बेहतर बनाता है। सांस लेने में तकलीफ, तनाव और तनाव से राहत दिलाने में यह आसन फायदेमंद है।

पद्म सर्वांगासन

यह श्वास मार्ग को खोलने और फेफड़ों तक हवा को आसानी तक पहुंचाने में मदद करता है। नियमित इस आसन का अभ्यास करने से छाती को स्ट्रेच करने में मदद मिलती है, जिससे आप खुलकर सांस ले पाते हैं।

End Of Feed