BF.7 को लेकर बोले विशेषज्ञ- म्यूटेशन वाला है ओमिक्रॉन, नहीं होती इससे गंभीर बीमारी

Omicron Subvariant BF.7: डॉ. जयदेवन ने आईएएनएस को बताया कि ओमिक्रॉन को नवंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका में देखे जाने के बाद इसने केवल डेढ़ महीने में दुनिया को कवर किया। भारत ने पहले बीए.1 संस्करण देखा, उसके बाद बीए.2, जो जनवरी-फरवरी 2022 में तीसरी लहर का कारण बना।

Omicron Subvariant BF.7

Omicron Subvariant BF.7: माना जा रहा है कि चीन (China) समेत कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) के मौजूदा उछाल के लिए ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron Subvariant BF.7)जिम्मेदार है। भारत (India) ने भी अब तक इस वेरिएंट के चार मामले दर्ज किए हैं, जिनमें दो गुजरात (Gujarat) से और दो ओडिशा (Odisha) से हैं। चीन के विपरीत, कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ने भारत को विनाशकारी रूप से प्रभावित नहीं किया है, जबकि भारत में इस वेरिएंट का पहला मामला महीनों पहले पता चला था। हालांकि, केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम अनुक्रमण को तेज करने का निर्देश दिया है।
संबंधित खबरें
बीएफ.7, ओमिक्रॉन वेरिएंट बीए.5 की उप-वंशावली है, जिसे नेशनल आईएमए कोविड टास्कफोस के सह-अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन 'ओमिक्रॉन का परपोता' कहते हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बीएफ.7 ओमिक्रॉन का एक तरह से प्रपौत्र है, जिसमें मूल ओमिक्रॉन की तुलना में पहले से संक्रमित या टीकाकृत लोगों को संक्रमित करने की अधिक क्षमता है। इसे प्रतिरक्षा बचाव कहा जाता है। यह अनिवार्य रूप से ओमिक्रॉन के समान वायरस है, लेकिन अतिरिक्त म्यूटेशन के साथ..कोई संकेत नहीं है कि इससे अधिक गंभीर बीमारी हो सकती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed