सेट पर बेहोश हुए 'विभूति भैया', इमरजेंसी में लाए गए मुंबई, किस बीमारी का चल रहा है इलाज, खुद बताया हाल

What Is Sciatica Pain Symptoms Causes In Hindi: हाल ही में टीवी के मशहूर एक्टर ‘भाबीजी घर पर हैं’के विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) शूंटिंग के दौरान बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसिफ शेख ने इसकी वजह साइटिका पेन को बताया, जिसकी वजह से उन्हें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं, क्या होता है साइटिका दर्द और इसके लक्षण, कारण और इलाज क्या हैं।

What Is Sciatica Pain Symptoms Causes In Hindi

What Is Sciatica Pain Symptoms Causes In Hindi

What Is Sciatica Pain Symptoms Causes In Hindi: टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता आसिफ शेख हाल ही में एक स्वास्थ्य समस्या से जूझते नजर आए। देहरादून में शो की शूटिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए।

24 मार्च को एक इंटेंस फाइट सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपने पैर में सुन्नता महसूस की, और धीरे-धीरे दर्द बढ़ने लगा। यह दर्द असल में साइटिका की वजह से था, जो काफी तकलीफदेह हो सकता है। तुरंत ही सेट पर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई और फिर मुंबई ले जाया गया, जहां अब वह आराम कर रहे हैं।

आसिफ शेख ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा, “शूटिंग के दौरान अचानक मुझे अपने पैर में सुन्नता महसूस हुई, फिर साइटिका का दर्द बढ़ता चला गया। हालात इतने बिगड़ गए कि मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाना पड़ा। अब डॉक्टर ने मुझे पूरी तरह बेड रेस्ट की सलाह दी है। मैं फिलहाल आराम कर रहा हूं और उम्मीद है कि एक हफ्ते में दोबारा शूटिंग पर लौट सकूंगा।”

क्या होता है साइटिका दर्द - What Is Sciatica Pain In Hindi

साइटिका एक ऐसी समस्या है जो साइटिक नर्व में दबाव पड़ने के कारण होती है। यह नर्व शरीर की सबसे लंबी नर्व होती है, जो रीढ़ की हड्डी से निकलकर कूल्हों, पैरों और तलवों तक जाती है। जब इस नर्व पर किसी कारणवश दबाव पड़ता है या यह इन्फ्लेम हो जाती है, तो कमर से लेकर पैरों तक तेज दर्द महसूस होता है।

साइटिका के मुख्य लक्षण - Sciatica Symptoms In Hindi

  • कमर, कूल्हों और पैरों में तेज दर्द
  • पैरों में सुन्नता या झुनझुनी
  • चलने या खड़े होने में दिक्कत
  • मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होना
  • बैठने या ज्यादा देर खड़े रहने पर दर्द बढ़ना

साइटिका होने के कारण - Sciatica Causes In Hindi

साइटिका कई कारणों से हो सकता है, जिनमें शामिल हैं..

लंबे समय तक गलत पोश्चर में बैठना या खड़े रहना

रीढ़ की हड्डी की समस्या जैसे हर्निएटेड डिस्क या स्पाइनल स्टेनोसिस

वजन ज्यादा होना, जिससे नर्व पर दबाव बढ़ जाता है

भारी वजन उठाने या अचानक झटका लगने से तंत्रिका पर दबाव पड़ना

डायबिटीज जैसी बीमारियां, जो नर्व को कमजोर कर सकती हैं

साइटिका का इलाज और बचाव के तरीके - Sciatica Treatment And Prevention In Hindi

अगर आपको साइटिका दर्द हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसे कुछ आसान तरीकों से मैनेज किया जा सकता है,

  • आराम करें: अगर दर्द ज्यादा है, तो बेड रेस्ट करें, लेकिन ज्यादा समय तक लेटे रहने से भी दर्द बढ़ सकता है।
  • गर्म और ठंडी सिकाई करें: इससे सूजन कम होती है और दर्द में राहत मिलती है।
  • हल्का स्ट्रेचिंग और योग करें: खासकर पीठ और पैरों की स्ट्रेचिंग से साइटिक नर्व को राहत मिलती है।
  • फिजियोथेरेपी लें: एक अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट से सलाह लेकर एक्सरसाइज करें।
  • दवाओं का सेवन करें: डॉक्टर की सलाह से पेन किलर या एंटी-इंफ्लेमेटरी मेडिसिन्स ली जा सकती हैं।
  • लाइफस्टाइल में बदलाव करें: हेल्दी डाइट लें, रोजाना हल्का वर्कआउट करें और गलत पोश्चर से बचें।

अगर आपको भी साइटिका दर्द के लक्षण नोटिस हो रहे हैं या ये समस्या हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। सही समय पर इसका इलाज करवाएं और अपनी लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी बदलाव लाकर इस समस्या से बच सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited