भारती सिंह ने 91 से 20 किलो वजन घटाकर बदला अपना हुलिया, जानें 7 असरदार टिप्स जो आपके भी आ सकती हैं काम
Bharti Singh Weight Loss In Hindi: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को तो हम सभी जानते हैं। वह पहले काफी मोटी हुआ करती थीं, लेकिन आज के समय में उन्होंने अच्छा खासा वेट लॉस कर लिया है। उन्होंने लगभग 20 किलो तक वजन कम करके सभी को हैरान कर दिया था। उनके कुछ वेट लॉस टिप्स आपके भी काम आ सकते हैं।
Bharti Singh Weight Loss Tips In Hindi
Bharti Singh Weight Loss In Hindi: भारती सिंह, जो सबको अपनी मजेदार कॉमेडी से हंसाती हैं, ने अपने वजन घटाने की जर्नी से सभी को चौंका दिया। टीवी पर हमेशा मस्त-मौला और चुलबुले अंदाज में नजर आने वाली भारती ने अपनी सेहत पर ऐसा काम किया कि अब वह एक नई मिसाल बन गई हैं। पहले उनका वजन 91 किलो था, लेकिन अब वह 76 किलो पर आ गई हैं।
भारती का कहना है कि उन्होंने किसी सख्त डाइट या जिम में घंटों मेहनत करने की बजाय, अपनी लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव किए। वह पहले खाने-पीने की बहुत शौकीन थीं और अपनी सेहत को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती थीं। लेकिन जब उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया, तो उन्हें समझ आया कि सही खान-पान और थोड़ी मेहनत से सबकुछ बदला जा सकता है। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो भारती के ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं उनके 7 आसान टिप्स।
भारती सिंह के ये वेट लॉस सीक्रेट आपके आ सकते हैं काम - Bharti Singh Weight Loss Secret
1. इंटरमिटेंट फास्टिंग
भारती सिंह ने इंटरमिटेंट फास्टिंग शुरू की। इसमें वह दिन में 7 बजे तक खाना खा लेती थीं और फिर पूरे दिन फास्टिंग करती थीं। यह तरीका वजन कम करने और शरीर को डिटॉक्स करने में बहुत मददगार होता है।
शुरुआत कैसे करें?
- पहले 12 घंटे का फास्टिंग शेड्यूल बनाएं।
- धीरे-धीरे इसे 14-16 घंटे तक बढ़ाएं।
- फास्टिंग के दौरान सिर्फ पानी, ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी पी सकते हैं।
2. घर का बना खाना खाएं
भारती ने बाहर का जंक फूड छोड़कर घर का खाना खाना शुरू किया। वह कहती हैं कि घर का साधारण और पोषण से भरपूर खाना वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा है।
क्या खाएं?
- दाल, सब्जी, रोटी और सलाद।
- ज्यादा तेल और तला-भुना खाना न खाएं।
- बीच-बीच में फल और सूखे मेवे खाएं।
3. शारीरिक गतिविधि बढ़ाएं
भारती ने बताया कि वह जिम नहीं जातीं, लेकिन अपनी दिनचर्या में हल्की-फुल्की एक्सरसाइज और शारीरिक गतिविधियां शामिल करती हैं।
आपके लिए सुझाव
- रोजाना 30 मिनट पैदल चलें।
- योग और स्ट्रेचिंग करें।
- घर के काम, जैसे झाड़ू-पोछा करना, भी अच्छी एक्सरसाइज हो सकती है।
4. मीठा कम खाएं
भारती ने मिठाइयों और चीनी वाले खाने से दूरी बना ली। उनका कहना है कि चीनी वजन बढ़ाने का एक बड़ा कारण है।
क्या कर सकते हैं?
- चीनी के बजाए शहद या गुड़ का इस्तेमाल करें।
- भूख लगने पर मखाना, भुने चने या नट्स खाएं।
- शुगर-फ्री डेजर्ट ट्राई करें।
5. अपने लक्ष्य पर फोकस रखें
भारती कहती हैं कि वजन घटाने में सबसे जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें और अनुशासन बनाए रखें।
कैसे मोटिवेटेड रहें?
- छोटे-छोटे गोल्स सेट करें और उन्हें पूरा करें।
- अपनी प्रगति को ट्रैक करें और समय-समय पर खुद को प्रोत्साहित करें।
- परिवार और दोस्तों से समर्थन लें।
6. खूब पानी पिएं
पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है। भारती ने बताया कि वह रोजाना 8-10 गिलास पानी जरूर पीती थीं।
क्या करें?
- हर दिन पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
- खाने से पहले पानी पीने की आदत डालें, इससे भूख कंट्रोल में रहती है।
- अगर सादा पानी पसंद नहीं है तो उसमें नींबू या पुदीने के पत्ते डालकर पी सकते हैं।
7. रिलैक्स करना न भूलें
तनाव भी वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण होता है। भारती ने अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन और आराम को शामिल किया, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिली।
कैसे करें रिलैक्स?
- दिन में 10-15 मिनट मेडिटेशन करें।
- अपने शौक पूरे करें, जैसे गाना सुनना या किताबें पढ़ना।
- रात को जल्दी और एक ही समय पर सोने की आदत डालें।
भारती सिंह की वेट लॉस जर्नी से लें ये सीख
भारती सिंह की जर्नी हमें सिखाती है कि वजन घटाना सिर्फ आपके लुक्स को नहीं बदलता, बल्कि आपको अंदर से भी मजबूत बनाता है। उन्होंने यह साबित किया है कि फिटनेस के लिए महंगे जिम या सख्त डाइट की जरूरत नहीं है। छोटे-छोटे बदलाव करके भी आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
अगर भारती जैसा मस्तीभरा इंसान अपनी आदतें बदल सकता है, तो आप भी कर सकते हैं। बस शुरुआत करने की जरूरत है। तो आज ही फिटनेस की ओर पहला कदम बढ़ाएं और अपने लिए एक हेल्दी लाइफस्टाइल बनाएं। याद रखें, यह सफर सिर्फ वजन कम करने का नहीं, बल्कि आपकी पूरी जिंदगी को बेहतर बनाने का है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
भारत में पहली बार रोबोट ने की ने की हार्ट सर्जरी, मीलों दूर बैठे डॉक्टर की मदद से किया गया ये मुश्किल काम
गुजरात में 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, जानें बच्चों में क्यों बढ़ रही ये जानलेवा समस्या
शरीर में हो गई खून की कमी, खत्म हो गया आयरन तो तुरंत अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, 100 की स्पीड से बढ़ेगा हीमोग्लोबिन
सेहत के लिए वरदान है इस हरी घास का जूस, मोटापे से हार्ट अटैक, इन बीमारियों दूर रखने में है रामबाण
थायराइड में कब्ज करती है परेशान तो अपनाएं ये आसान टिप्स, हार्मोन बैलेंस होने के साथ डाइजेशन भी बनेगा मजबूत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited