भारती सिंह ने 91 से 20 किलो वजन घटाकर बदला अपना हुलिया, जानें 7 असरदार टिप्स जो आपके भी आ सकती हैं काम

Bharti Singh Weight Loss In Hindi: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को तो हम सभी जानते हैं। वह पहले काफी मोटी हुआ करती थीं, लेकिन आज के समय में उन्होंने अच्छा खासा वेट लॉस कर लिया है। उन्होंने लगभग 20 किलो तक वजन कम करके सभी को हैरान कर दिया था। उनके कुछ वेट लॉस टिप्स आपके भी काम आ सकते हैं।

Bharti Singh Weight Loss Tips In Hindi

Bharti Singh Weight Loss In Hindi: भारती सिंह, जो सबको अपनी मजेदार कॉमेडी से हंसाती हैं, ने अपने वजन घटाने की जर्नी से सभी को चौंका दिया। टीवी पर हमेशा मस्त-मौला और चुलबुले अंदाज में नजर आने वाली भारती ने अपनी सेहत पर ऐसा काम किया कि अब वह एक नई मिसाल बन गई हैं। पहले उनका वजन 91 किलो था, लेकिन अब वह 76 किलो पर आ गई हैं।

भारती का कहना है कि उन्होंने किसी सख्त डाइट या जिम में घंटों मेहनत करने की बजाय, अपनी लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव किए। वह पहले खाने-पीने की बहुत शौकीन थीं और अपनी सेहत को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती थीं। लेकिन जब उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया, तो उन्हें समझ आया कि सही खान-पान और थोड़ी मेहनत से सबकुछ बदला जा सकता है। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो भारती के ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं उनके 7 आसान टिप्स।

भारती सिंह के ये वेट लॉस सीक्रेट आपके आ सकते हैं काम - Bharti Singh Weight Loss Secret

1. इंटरमिटेंट फास्टिंग

भारती सिंह ने इंटरमिटेंट फास्टिंग शुरू की। इसमें वह दिन में 7 बजे तक खाना खा लेती थीं और फिर पूरे दिन फास्टिंग करती थीं। यह तरीका वजन कम करने और शरीर को डिटॉक्स करने में बहुत मददगार होता है।

End Of Feed