Valentine Day से पहले चाहिए पतली कमर तो भारती सिंह की ये 7 वेट लॉस टिप्स आएंगी काम, बिना मेहनत कम होगा बॉडी फैट
Tips For Losing Weight On Valentine's Day In Hindi: वैलेंटाइन डे से पहले अपनी फिटनेस जर्नी शुरू करने के लिए भारती सिंह के ये 7 टिप्स आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। इन आसान उपायों को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाएं। इनकी मदद से आप बिना ज्यादा मेहनत और सख्त डाइट के अपनी कमर को पतला और आकर्षक बना सकते हैं।
Bharti Singh Weight Loss Tips For Losing Weight On Valentine's Day In Hindi
Tips For Losing Weight On Valentine's Day In Hindi: वैलेंटाइन डे का दिन हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन हर कोई अपनी बेस्ट लुक में नजर आना चाहता है। अगर आप भी सोच रही हैं कि कैसे अपनी कमर को पतला और आकर्षक बनाया जाए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह की फिटनेस जर्नी से प्रेरणा लेकर आप भी बिना किसी सख्त डाइट या कठिन एक्सरसाइज के अपनी बॉडी को शेप में ला सकते हैं।
भारती ने अपने वजन को 91 किलो से घटाकर 76 किलो कर लिया, और वो भी सिर्फ कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके। उन्होंने साबित कर दिया कि वजन घटाना कोई मुश्किल काम नहीं, अगर सही तरीके अपनाए जाएं। तो अगर आप भी वैलेंटाइन डे से पहले अपनी कमर को पतला करना चाहते हैं और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो भारती सिंह के ये 7 आसान टिप्स आपके लिए जादू की तरह काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी फिटनेस जर्नी को आसान बना सकती हैं।
भारती सिंह की ये वेट लॉस टिप्स अपनाकर वैलेंटाइन से पहले पाएं पतली कमर - Bharti Singh Weight Loss Tips For Losing Weight On Valentine's Day In Hindi
1. लक्ष्य पर फोकस करें
वजन घटाने के लिए आपका लक्ष्य स्पष्ट और मजबूत होना चाहिए। भारती ने अपनी फिटनेस जर्नी में अपने लक्ष्य पर फोकस रखा और अनुशासन बनाए रखा। आप भी छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, जैसे एक महीने में 2-3 किलो वजन घटाना, और उसे पूरा करने की कोशिश करें। हर छोटे लक्ष्य को पूरा करने पर खुद को प्रोत्साहित करें।
Bharti Singh Weight Loss In Hindi
2. पर्याप्त पानी पिएं
भरपूर पानी पीना आपकी फिटनेस जर्नी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पानी न केवल शरीर को हाइड्रेट रखता है, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को भी तेज करता है। खाने से पहले पानी पीने से भूख कम लगती है और आप ज्यादा खाना खाने से बचते हैं। दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं और खुद को हाइड्रेटेड रखें।
3. स्ट्रेस फ्री लाइफ
तनाव भी वजन बढ़ने का एक बड़ा कारण हो सकता है। इसलिए अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन, योग या कोई ऐसा काम शामिल करें जो आपको खुशी दे। भारती ने खुद को खुश और तनाव मुक्त रखने के लिए अपने शौक पूरे किए और अच्छी नींद ली। याद रखें, मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक स्वास्थ्य का।
4. इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाएं
भारती सिंह ने इंटरमिटेंट फास्टिंग को अपनाकर अपना वजन घटाया। इस फास्टिंग में आप दिन के कुछ घंटे खाने से परहेज करते हैं और बाकी समय में संतुलित आहार लेते हैं। भारती शाम 7 बजे के बाद कुछ नहीं खाती थीं और अगली सुबह 12 बजे के बाद ही खाना खाती थीं। इस दौरान वह केवल पानी, ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी पीती थीं। इंटरमिटेंट फास्टिंग न केवल वजन घटाने में मदद करता है, बल्कि यह मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर बनाता है। अगर आप इसे सही तरीके से अपनाएं, तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।
Bharti Singh Weight Loss secret
5. घर का खाना खाएं
बाहर के जंक फूड को छोड़कर घर का बना सादा और पौष्टिक खाना खाने की आदत डालें। भारती ने दाल, सब्जी, रोटी और सलाद जैसे संतुलित भोजन को अपनी डाइट का हिस्सा बनाया। घर का खाना न केवल स्वस्थ होता है, बल्कि यह आपको अनावश्यक कैलोरी से भी बचाता है। अगर आप स्वादिष्ट लेकिन हेल्दी खाना चाहते हैं, तो घर पर एक्सपेरिमेंट करें और नए-नए रेसिपी ट्राई करें।
6. हल्की-फुल्की फिजिकल एक्टिविटी शामिल करें
भारती ने जिम जाने की जगह हल्की-फुल्की शारीरिक गतिविधियों को प्राथमिकता दी, जैसे पैदल चलना, घर के छोटे-मोटे काम करना और योगा करना। अगर आप भी एक्सरसाइज के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पातीं, तो बस अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करें। लिफ्ट की जगह सीढ़ियां लें, नजदीकी बाजार पैदल जाएं और कुछ समय के लिए डांस करें। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके शरीर पर बड़ा असर डाल सकते हैं।
7. मीठा कम करें
भारती सिंह ने मिठाइयों और चीनी वाले खाद्य पदार्थों से दूरी बनाई। चीनी का अधिक सेवन न केवल वजन बढ़ाता है, बल्कि यह सेहत के लिए भी हानिकारक होता है। अगर आप मीठा खाने की शौकीन हैं, तो गुड़, शहद या फ्रूट्स का विकल्प चुनें। ये आपके मीठे की क्रेविंग को भी पूरा करेंगे और आपके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vineet author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited