पित्त की थैली में इस बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं भारती सिंह, कई दिनों से हो रहा था दर्द, जानें इससे बचाव के उपाय

Gallbladder Stone Prevention: पित्त की थैली में पथरी होना एक बहुत ही दर्दनाक स्थिति होती है। इसमें व्यक्ति पेट से लेकर कमर तक गंभीर दर्द की सामना करना पड़ सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसका कोई इलाज नहीं है। सिर्फ इसे सर्जरी या ऑपरेशन की मदद से ही निकालना ही आखिरी विकल्प है।

How To Prevent Gallbladder Stone

Gallbladder Stone Prevention: कॉमेडियन भारती सिंह पिछले कुछ दिनों से दर्द से तड़प रही थीं, जिसके बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पित्त की थैली से जुड़ी गंभीर समस्या के चलते उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्हें कुछ दिन पहले भी पेट में गंभीर दर्द हुआ था, जिसकी वजह से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। इसके चलते उन्हें पहले भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें पित्त की थैली में पथरी हो गई है, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना होगा। उन्होंने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया कि वे दर्द में कितना तड़प रही हैं। आपको बदा दें कि पित्त की थैली में पथरी होना एक बहुत ही दर्दनाक स्थिति होती है। इसमें व्यक्ति पेट से लेकर कमर तक गंभीर दर्द की सामना करना पड़ सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसका कोई इलाज नहीं है। सिर्फ इसे सर्जरी या ऑपरेशन की मदद से ही निकालना ही आखिरी विकल्प है। इसलिए अगर इस गंभीर स्थिति की चपेट में आने से बचना है, तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। यहां जानें आप बीमारी से कैसे बच सकते हैं।

पित्त की थैली में पथरी से बचने के लिए क्या करें - How To Prevent Gallbladder Stone In Hindi

हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग में प्रकाशित एक लेख के अनुसार, पित्त की थैली में पथरी को रोकने का कोई सिद्ध तरीका नहीं है। हालांकि, स्वस्थ जीवनशैली को फॉलो करके इससे बचा जा सकता है। ऐसे में आप ये इन बातों का ध्यान रखें,
  • संतुलित और पोषण से भरपूर आहार लें
  • शरीर का वजन बहुत अधिक बढ़ने न दें
  • नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • रोज कम से 30 मिनट कोई एक्सरसाइज जरूर करें।
  • वसायुक्त भोजन से परहेज करें। इसस पित्त पथरी से बचाव या छुटकारा नहीं मिलता, लेकिन यह इसके लक्षणों को कंट्रोल रखने में मदद करता है।
End Of Feed