भारत में सामने आया बर्ड फ्लू का दूसरा मामला, पश्चिम बंगाल में 4 साल के बच्चे में हुई संक्रमण की पुष्टि
Bird Flu case in India: भारत में एक बार फिर से बर्ड फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं, हाल ही में पश्चिम बंगाल के एक 4 साल के बच्चे में H9N2 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। आइए जानते हैं क्या है ये वायरस और कैसें करें इससे बचाव?
Bird Flu in India
Bird Flu case Report in West Bengal: कोरोना वायरस के कहर से अभी तक देश उबर नहीं पाया है कि अब बढ़ते बर्ड फ्लू के मामलों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। अमेरिका और चीन के बाद अब भारत में भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आने लगे हैं। हाल ही में बर्ड फ्लू का एक ताजा मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में यह बर्ड फ्लू का दूसरा मामला है। इससे पहले साल 2019 में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया था।
कैसे फैलता है बर्ड फ्लू? (How does bird flu spread?)
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो बर्ड फ्लू का संक्रमण पक्षियों के आसपास रहने से फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वहीं इस वायरस से वह लोग ज्यादा संक्रमित होते हैं जो पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं। वहीं बात करें इस वायरस के प्रभाव की तो यह वायरस हमारे श्वसन तंत्र को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।
मुर्गियों के संपर्क में आने से हुआ संक्रमित
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो पश्चिम बंगाल में संक्रमित हुए बच्चे के घर के आसपास मुर्गियों का पालन किया जाता था। जिनके लगातार संपर्क में रहने के कारण बच्चे में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरवरी माह में इस बच्चे को एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका पेट दर्द और बुखार आदि का इलाज किया गया था। तीन माह तक लगातार चले इलाज के बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
बर्ड फ्लू के लक्षण (Symptoms of Bird Flu)
- तेज बुखार
- दस्त
- गला में संक्रमण
- मांसपेशियों में दर्द
- सांस लेने में दिक्कत होना
- सिर में तेज दर्द
बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय (prevention tips for Bird Flu)
- पक्षियों के बहुत अधिक नजदीक जाने से बचें।
- आसपास की सफाई का हमेशा ध्यान रखें।
- मास्क का प्रयोग घर से बाहर निकलते समय करें।
- घर वापस आने पर अपने हाथों को साबुन से साफ करें।
- भोजन को अच्छी तरह पकाकर खाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
डॉक्टरों से भी से आगे निकला AI, पहचान लिया बहुत छोटा सा फ्रैक्चर जिसे नहीं पकड़ पाए थे एक्सपर्ट
शरीर को कमजोर और हड्डियों को खोखला बनाता है इस सफेद रंग के बर्तन में पका खाना! जानें किस धातु के बर्तनों में बना खाना है हेल्दी
कुत्ते की मदद से मिली इस जानलेवा बीमारी की वैक्सीन, 100 साल पहले हुआ था ये जान बचाने वाला चमत्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited