तेजी से वजन घटाना है तो पिएं ब्लैक कॉफी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और सेवन का सही तरीका

Description: Black Coffee For Weight Loss In Hindi: अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो महंगे सप्लीमेंट्स के बजाए ब्लैक कॉफी पीना शुरू कर दें। इस लेख में जानें ब्लैक कॉफी पीकर आप कैसे तेजी से वजन घटा सकते हैं और वजन घटाने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।

Black Coffee For Weight Loss In Hindi: शरीर में बढ़ती चर्बी कई गंभीर रोगों के खतरे को बढ़ाने में योगदान देती है। अगर आप अपना वजन कंट्रोल नहीं रखते हैं, तो कई गंभीर रोगों का शिकार हो सकते हैं। लेकिन वजन कंट्रोल रखें, इसको लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं। खासकर जिन लोगों का वजन पहले से बढ़ा हुआ है, वे वजन घटाने और इसे कंट्रोल रखने की कोशिश तो बहुत करते हैं, लेकिन फिर भी उनका वजन कम नहीं होता है। वे तरह-तरह की डाइट आजमाने से लेकर वर्कआउट प्लान तक, सबकुछ ट्राई करते हैं फिर उनका पेट एक इंच भी अंदर नहीं जाता है। कई बार वे इसके कारण कई बार काफी निराश हो जाते हैं और तनाव भी लेने लगते हैं। वे डॉक्टर, हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट्स से पूछने के साथ-साथ इंटरनेट पर भी काफी सर्च करते हैं कि आखिर वजन कैसे घटाएं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट गरिमा गोयल से बात की।

डायटीशियन गरिमा के अनुसार, ब्लैक कॉफी पीने से आपकी समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। अगर आप नियमित ब्लैक कॉफी का सेवन करें, तो इससे आपको तेजी से वजन घटाने में काफी मदद मिल सकती है। लेकिन ब्लैक कॉफी पीने से भी आपको वजन घटाने में मदद सिर्फ तभी मिल सकती है जब आप इसका सही तरीके से सेवन करें और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। इस लेख में हम आपके साथ वजन घटाने के लिए ब्लैक कॉफी पीने के फायदे, सेवन का तरीका और वजन घटाने से जड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं...

वजन घटाने के लिए ब्लैक कॉफी के फायदे- Black Coffee Benefits For Weight Loss In Hindi

सबसे पहली बात तो यह कि ब्लैक कॉफी एक कैलोरी-फ्री ड्रिंक है, अर्थात इसमें 0 कैलोरी होती है। वहीं, इसमें कैफीन होता है जो मस्तिष्क को एक्टिव करने में मदद करता है। साथ ही शरीर में मौजूद अतिरिक्त चर्बी को बर्न करता है। असल में जब आप कॉफी पीते हैं, तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। जब आपका मेटाबॉलिज्म तेज होता है, तो ऐसे में आप अधिक तेजी से कैलोरी बर्न करते हैं। कैलोरी बर्न करने के अलावा, कॉफी पीने से भोजन से प्राप्त ग्लूकोज और पहले से जमा जिद्दी चर्बी शरीर में एनर्जी के रूप में प्रयोग होने लगती है। साथ ही, कॉफी पीने के बाद भूख कम लगती है, क्योंकि यह भूख को दबाने का काम करती है। इससे आप अधिक खाने से बचने में मदद मिलती है। इस तरह आपके शरीर में चर्बी जमा कम और बर्न अधिक होती है। आपको बता दें कि बाजार में मौजूद ज्यादातर फैट लॉस सप्लीमेंट्स में कैफीन को मुख्य इंग्रीडिएंट के रूप में डाला जाता है, जो आपको एक कप कॉफी से भी आसानी से मिल सकता है। दिन में 2-3 कप ब्लैक कॉफी पीने से आपको तेजी से वजन घटाने में काफी मदद मिल सकती है।

End Of Feed