किचन में ही मौजूद है शरीर की चर्बी का असली दुश्मन, फैट लॉस का है देसी जुगाड़, महीनेभर में अंदर धंसेगी निकली तोंद
Black Pepper Benefits For Weight Loss In Hindi: वजन घटाने के लिए जिम जाना जरूरी नहीं, बल्कि स्मार्ट तरीके अपनाना जरूरी है। वजन घटाने के लिए हमारे किचन में ही एक ऐसा स्मार्ट, देसी और असरदार उपाय है जो आपकी तेजी से फैट लॉस में मदद कर सकता है। रोजाना इसकी थोड़ी-सी मात्रा लेने से लटकती तोंद को टारगेट करने में मदद कर सकती है। यहां जानें इसके बारे में विस्तार से...

Black Pepper Benefits For Weight Loss In Hindi
Black Pepper Benefits For Weight Loss In Hindi: क्या आप भी तोंद निकलने से परेशान हैं और सोचते हैं कि अब जिम या महंगे डाइट प्लान ही आखिरी रास्ता हैं? तो ज़रा ठहरिए! आपकी रसोई में ही एक ऐसा मसाला रखा है जो आपकी चर्बी का असली दुश्मन बन सकता है। हम बात कर रहे हैं काली मिर्च की। जी हां, वही छोटी सी दिखने वाली मिर्च जो हर सब्जी और दाल का स्वाद बढ़ा देती है, वो आपके मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट कर सकती है। यह शरीर में फैट जमने से रोकती है और पुराने फैट को धीरे-धीरे गलाने में मदद करती है। चलिए जानते हैं कैसे सिर्फ किचन में रखी काली मिर्च से आप महीनेभर में तोंद को अंदर धंसा सकते हैं और वो भी बिना जिम जाए।
वेट लॉस के लिए काली मिर्च - Black Pepper For Weight Loss In HIndi
काली मिर्च में पाया जाने वाला खास तत्व पाइपरीन वजन घटाने में मददगार होता है। यह शरीर के अंदर चर्बी जमा होने की प्रक्रिया को धीमा करता है। साथ ही यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज कर देता है, जिससे खाने से मिलने वाली कैलोरीज जल्दी बर्न होती हैं। तो जब भी अगली बार सब्जी में तड़का लगाएं, एक चुटकी काली मिर्च डालना न भूलें।
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मददगार
वजन घटाने की कुंजी है तेज मेटाबॉलिज्म, और काली मिर्च इसमें मदद करती है। यह शरीर के पाचन तंत्र को एक्टिव करती है, जिससे खाने से मिलने वाली ऊर्जा ज्यादा सही तरीके से खर्च होती है और अतिरिक्त फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है।
पाचन ठीक तो वजन ठीक
काली मिर्च पाचन को बेहतर बनाने में भी अहम भूमिका निभाती है। जब पाचन सही रहता है, तो खाना शरीर में चर्बी बनकर जमा नहीं होता बल्कि एनर्जी में बदलता है। इससे पेट फूलने या गैस जैसी समस्याएं भी कम होती हैं, और आप हल्का महसूस करते हैं।
भूख को कंट्रोल करती है
बहुत से लोग बार-बार कुछ न कुछ खाने की आदत से वजन बढ़ा बैठते हैं। काली मिर्च शरीर में ऐसे हार्मोन को एक्टिव करती है जो भूख को कंट्रोल करता है। इससे अनचाहा स्नैकिंग कम होता है और आप लंबे समय तक फुल महसूस करते हैं।
डाइट में ऐसे शामिल करें काली मिर्च
सुबह नींबू पानी में: एक गिलास गुनगुने नींबू पानी में चुटकीभर काली मिर्च डालें और खाली पेट पिएं।
काली मिर्च चाय: अदरक, तुलसी और काली मिर्च डालकर हर्बल चाय बनाएं, यह पाचन और मेटाबॉलिज्म दोनों सुधारेगी।
सलाद और सूप में: रोज के सलाद, दाल या सूप में काली मिर्च का तड़का लगाएं। इससे स्वाद भी बढ़ेगा और सेहत भी दुरुस्त रहेगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

Explainer: हेल्दी Workplace के लिए क्यों जरूरी कर्मचारी की सेहत और सुरक्षा, जानें वर्कप्लेस पर किन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हैं लोग

शरीर की गर्मी होगी शांत, जोड़ों में बढ़ जाएगी ग्रीस, बस खाना शुरू कर दें ये चिपचिपी चीज, ऐसे खाने मिलेगा भरपूर लाभ

डॉक्टर हुए फेल लेकिन Al ने किया कमाल, जिसे समझा था गठिया निकला ब्लड कैंसर, जानें क्या है पूरा मामला

28 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क, जानिए इसका महत्व, इतिहास और 2025 की थीम

18 किलो वजन घटाकर फैट से फिट हुए है माधुरी दिक्षित के पति, डॉ. नेने शेयर किया वेट लॉस सीक्रेट, आपके भी आ सकता है काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited