Which Salt is Good for Health: काला, सफेद या सेंधा ! कौनसा नमक खाना है सेहत के लिए अच्छा, जानें

Which salt is good for health : सफेद नमक के मुकाबले ब्लैक सॉल्ट में कैल्शियम, पोटेशियम व मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है। यही वजह है कि, काले नमक को खाने से हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है। इसमें सफेद नमक के मुकाबले सोडियम की मात्रा कम होती है। ब्लैक सॉल्ट में मौजूद मिनरल्स हमारी त्वचा और बालों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं।

ब्लैक सॉल्ट में छिपा है सेहत का खजाना, जानें कैसे

मुख्य बातें
  • ब्लैक सॉल्ट में सफेद के मुकाबले सोडियम की मात्रा कम होती है
  • कई खनिज तत्व होते हैं जो मानव शरीर के लिए सबसे अहम होते हैं
  • उच्च रक्तचाप की समस्या में भी काला नमक कारगर होता है

Which salt is good for health : नमक को लेकर कई कहावतें प्रचलित हैं। मगर क्या आप ये जानते हैं कि, मुहावरों व कहावतों में इस्तेमाल होने वाला ये नमक हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद और हानिकारक है। इसका कितना उपयोग करने से हमारा शरीर तंदुरूस्त रहता है। बता दें कि, नमक 3 प्रकार का होता है। अब गौर करने वाली बात ये है कि, कौनसा नमक खाने से हमारे शरीर में नुकसान नहीं होता। आमतौर पर हमारी रसोई बनने वाले खाने में सफेद नमक का इस्तेमाल किया जाता है।

इसके अलावा काला व सेंधा नमक भी व्यंजनों का जायका बढाने व उपवास आदि के मौकों पर कभी - कभार किया जाता है। जिसमें सलाद, रायता व अन्य पकवानों में काले व सेंधे नमक के इस्तेमाल से इनका स्वाद लजीज हो जाता है। ये सेहत के लिए भी अच्छा होता है। गौरतलब है कि, सफेद नमक के मुकाबले ब्लैक सॉल्ट में कैल्शियम, पोटेशियम व मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है। यही वजह है कि, काले नमक को खाने से हमारे शरीर में इम्यून सिस्टम को मजबूती मिलती है। अब सवाल ये है कि, सफेद की जगह खाने में काला नमक कैसे प्रयोग किया जाए। आइए तो अब इन्हीं सवालों के जवाब जानेंगे।

सोडियम की खान है नमक

End Of Feed