Blood Cancer Treatment: बोन मैरो कैंसर क्या होता है? एक्सपर्ट से जानिए इसके प्रकार, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट

कैंसर कई प्रकार के होते हैं। ब्लड कैंसर भी उनमें से एक है। मेडिकल भाषा में इसे ल्यूकेमिया कहते हैं। ब्लड कैंसर भी कई प्रकार के होते हैं। अधिकांश प्रकार के रक्त कैंसर ( Blood Cancer) बॉन मैरो में शुरू होते हैं। यह मुलायम स्पंजी ऊतक हड्डियों (Soft Spongy Tissue) में पाया जाता है, जहां ब्लड सेल्स बनती हैं।

Causes of Blood Cancer in Hindi: ब्लड कैंसर वह कैंसर है जो ज़्यादातर बोन मेरो में उत्त्पन्न होता है। बोन मेरो वह स्ट्रक्चर है जो हमारी मेजर बोन्स में रहता है और उसमे ब्लड का प्रोडक्शन होता है और अगर इन प्रोडक्शन वाले सेल्स में कोई दिक्कत हो जाए, तो यह बढ़ने लगते हैं और बोन मेरो में जगह घेरने लगते है, क्योंकि बोन मैरो में जगह लिमिटेड होती है तो बोन मैरो अपना काम ठीक से नहीं कर पाती और इसी से ब्लड कैंसर ओरिजिनेट होता है।
गुरुग्राम स्थित मेदांता के कैंसर संस्थान के हेमेटो ऑन्कोलॉजी एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डॉ नितिन सूद ने टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत में बताया कि बोन मैरो का काम हीमोग्लोबिन बनाना होता है, जो ब्लड और ब्लड सेल्स के माध्यम से बॉडी में ऑक्सीजन ट्रांस पोर्ट करता है, इसका दूसरा काम है, व्हाइट ब्लड सेल्स बनाना जो हमे इन्फेक्शन से बचाते है, और प्लेटलेट्स बनाना जो हमें ब्लीडिंग या चोट से बचाता है। अगर इनमें से कोई सेल की शरीर में कमी हो जाती है तो वह सिम्पटम्स प्रेज़ेंट करने लगते हैं।
अगर एनीमिया होता है, यानी की रेड सेल्स की कमी है, हिमोग्लोबिन की कमी है तो मरीज थकान या कमजोरी नोटिस करता है। अगर व्हाइट सेल्स कम होते हैं तो उसे बार बार इन्फेक्शन होने लगता है। अगर प्लेटलेट कम होते हैं तो ब्लीडिंग या चोट हो सकती है। क्योंकि ये ब्लड कैंसर बोन मैरो में उत्पन्न होता है तो यह कभी कभी बोन को अंदर से डैमेज कर सकता है।
End Of Feed
अगली खबर