Diabetes Symptoms: अगर आपके पैरों में दिखें ये 6 लक्षण तो समझ लें कि आपको है डायबिटीज!

Blood sugar badhne ke lakshan: जब ब्लड शुगर का स्तर बार-बार बढ़ता है तो पैरों सहित कई अंग लक्षण दिखाते हैं। ब्लड शुगर बढ़ने से शरीर को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इसका समय रहते इलाज करवाना जरूरी है। तो आइए जानें कि डायबिटीज बढ़ने पर पैरों में क्या लक्षण दिखाई देते हैं।

पैरों में दिखते हैं डायबिटीज के 4 लक्षण

Diabetes Symptoms in Hindi: ख़राब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड इटिंग हैबिट्स के कारण दुनिया भर में मधुमेह के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पहले सिर्फ बुजुर्गों को प्रभावित करने वाली यह बीमारी अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगी है। मधुमेह में शरीर में इंसुलिन का प्रभावी ढंग से उत्पादन या उपयोग करने में असमर्थता के कारण ब्लड शुगर का स्तर बढ़ जाता है। जब रक्त शर्करा का स्तर बार-बार बढ़ता है तो पैरों (Diabetes-Related Foot Conditions) सहित कई अंग लक्षण दिखाते हैं। तो आइए जानते हैं कि डायबिटीज बढ़ने पर पैरों पर कैसे संकेत नजर आते हैं -

झुनझुनी: जैसे-जैसे मधुमेह बढ़ता है, पैरों में झुनझुनी, जलन, सुन्नता महसूस होती है। इसके अलावा, मरीजों को पैरों पर घाव भरने में भी कठिनाई होती है। साथ ही अगर इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए तो इंफेक्शन और अल्सर का भी खतरा रहता है।

ब्लड कम पहुंचना: हाई ब्लड शुगर का स्तर ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है। जिसके कारण पैरों में ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है और पैरों में ऐंठन, पैरों में दर्द और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस होते हैं। यदि उपचार न किया जाए, तो पीएडी गैंग्रीन और यहां तक कि सड़न के कारण अंगों को काटा भी जा सकता है।

End Of Feed