Blue baby Syndrome causes: क्या होता है ब्लू बेबी सिंड्रोम, जिसमें बच्चों का शरीर नीला पड़ने लगता है - जाने कारण और इलाज

Blue Baby Syndrome (क्यों होता है ब्लू बेबी सिंड्रोम): ब्लू बेबी सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जिसमें बच्चों के शरीर का रंग नीला पड़ने लगता है। ऐसा जन्म के बाद से हो सकता है, यहां देखें आखिर क्या होता है ब्लू बेबी सिंड्रोम, ब्लू बेबी सिंड्रोम की कारणों की वजह से होता है और इसके लक्षण व इलाज क्या है।

Blue baby syndrome is caused by what is blue baby syndrome causes symptoms blue baby syndrome treatment

Blue Baby syndrome is caused by Symptoms of Blue Baby: ब्लू बेबी सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी या विकार है जिसमें बच्चों के शरीर या स्किन का रंग ऑक्सीजन की कमी के कारण धीरे धीरे नीला पड़ने लगता है। छोटे नवजात बच्चों में ये बीमारी जन्म के कुछ समय के बाद से ही शुरु हो जाती है। त्वचा का रंग नीला पड़ने को साइनोसिस कहते हैं, बता दें कि अगर किसी बच्चे को इस तरह की स्थिति से जुझना पड़ रहा है। तो आमतौर पर उसके होंठ, कान के लोब्स और नाखुन के बड्स प्रभावित होते हैं। वैसे तो बहुत ही कम बच्चों में ऐसी स्थिति देखने को मिलती है, हालांकि इसके पीछे का कारण दिल का कोई विकार, प्रदूषण, पर्यावरण और जेनेटिक कारक भी हो सकता है। यहां देखें ब्लू बेबी सिंड्रोम के कारण क्या है और इसके लक्षण समझ कैसे इलाज कर सकते हैं।

क्या होता है ब्लू बेबी सिंड्रोम, What is Blue Baby Syndrome

ब्लू बेबी सिंड्रोम में बच्चे के शरीर में होने वाली ऐसी बीमारी है जिसमें बेबी के शरीर और दिल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न पहुंच पाने के कारण बच्चा नीला पड़ जाता है। ब्लू बेबी सिंड्रोम में बच्चे के शरीर से ऑक्सीजन की मात्रा कम और नाइट्रेट जैसे हानिकारक अणुओं की मात्रा बढ़ने लगती है। और खुन में जब ऑक्सीजन और हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, तो बच्चे की स्किन धीरे धीरे ब्लू कलर की होने लगती है।

Causes of Blue Baby Syndrome caused by

नाइट्रेट इनटेक

अगर बच्चे ने दूध, पानी या खाने में नाइट्रेट का सेवन कर लिया है, तो उसके शरीर में नाइट्रेट जाकर नाइट्राइट में जाकर बदल जाते हैं और शरीर में नाइट्रेट बढ़ने के कारण और ऑक्सीजन कम होने के कारण बच्चे के शरीर का रंग नीला पड़ने लगता है। ऐसा कुएं का पानी पीने के कारण हो सकता है, क्योंकि उसमें अत्यधिक मात्रा में नाइट्रेट होता है।

End Of Feed