Bobby Deol: एनिमल के लिए बॉबी देओल ने छोड़ी थी शक्कर, जान लें महीने भर शक्कर न खाने के गजब फायदे

Bobby deol diet plan (शक्कर न खाने के फायदे): एनिमल फिल्म के लिए बेशक ही बॉबी देओल ने बेहतरीन बॉडी बनाई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार बॉबी ने एक्सरसाइज के साथ बेहतरीन शुगर फ्री डाइट लेकर वेट लॉस किया। यहां देखें बॉबी देओल का डाइट प्लान और शक्कर छोड़ने के गजब फायदे।

Bobby deol animal diet plan weight loss diet sugar free food benefits of not eating sugar shakkar chodhne ke fayde

Bobby deol diet plan (शक्कर न खाने के फायदे): एनिमल फिल्म में बेहतरीन फिजिक फ्लॉन्ट करने के लिए बेशक ही रणबीर कपूर तो बॉबी देओल ने महीनों अपनी बॉडी पर जमकर काम किया है। फिल्म में बॉबी देओल के कमबैक तो उनकी कमाल मस्क्यूलर बॉडी को लेकर खूब चर्चे हैं। फिल्म के लिए बॉबी ने खास वर्कआउट रूटीन तो स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो की थी। यहां देखें बॉबी का वर्कआउट रूटीन क्या है, वेट लॉस की डाइट कैसी हो।

संबंधित खबरें

Bobby Deol Diet Plan Workout Routine

संबंधित खबरें

बेहतरीन बॉडी फ्लॉन्ट करने के लिए बॉबी खास 40 मिनट का कार्डियो करते थे। सुबह और शाम दोनों टाइम की घंटा भर वेट ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज कर बॉबी ने इतना बढ़िया फिजिक बनाया है। वहीं अगर बॉबी की डाइट की बात करें तो खास अपनी डाइट में कार्ब्स, फैट और प्रोटीन तीनों बराबर मात्रा में शामिल करते हैं। इसी के साथ उनके वर्कआउट में एकदम इंटेन्स वेट एक्सरसाइज भी शामिल थीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed