चाय में उबालकर पी लें ये सस्ते मसाले, छाती में जमा बलगम को खींच निकालेगा बाहर, सर्दी-खांसी के लिए रामबाण

Benefits Of Clove And Black Pepper Tea In Hindi: अगर आपको भी खांसी और छाती में बलगम की समस्या हो गई है, तो चाय में ये मसाले मिलाकर पीने से आपको बहुत फायदा मिल सकता है। यह छाती में जमा बलगम को खींच बाहर निकालने में बहुत मददगार साबित हो सकता है। सर्दियों में इसका सेवन करने से आपकी सेहत को कई अन्य फायदे भी मिलेंगे। यहां जानें कौन हैं ये मसाले..

Benefits Of Clove And Black Pepper Tea In Hindi

Benefits Of Clove And Black Pepper Tea In Hindi: हम में से ज्यादातर लोग चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए बनाते समय अदरक और इलायची आदि जरूर डालते हैं। ये हमारी चाय को एक बेहतरीन सुगंध और स्वाद प्रदान करते हैं। इसके अलावा, भी चाय में कई अन्य मसाले मिलाए जाते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि बीमार या सर्दी-खांसी होने पर भी लोग चाय का सेवन काफी अधिक करते हैं। साथ ही, बनाते समय इसमें कुछ ऐसे मसाले डालते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी बेहतर बनाने और खांसी से राहत देने में मदद करते हैं।

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि हमारे किचन में कुछ ऐसे मसाले भी हैं जिन्हें अगर आप चाय में उबालकर पीना शुरू करे दें, तो ये छाती और गले में जमे बलगम को पिघलाकर, खींचकर बाहर निकालने का दम रखती हैं। सर्दियों के दौरान इस तरह की समस्याओं का सामना लोग काफी अधिक करते हैं, साथ ही चाय भी खूब पीते हैं। ऐसे में आपको चाय में ये चमत्कारी मसाले डाल लें तो ये न सिर्फ आपकी छाती का बलगम बाहर निकालेंगे, बल्कि आपको गर्मी का एहसास भी कराएंगे। इस लेख में जानें कौन हैं ये चमत्कारी मसाले...

बलगम निकालने के लिए चाय में उबालकर पिएं मसाले - Drink These Spices Boiled In Tea To Remove Phlegm In Hindi

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अगर आप अपनी चाय अदरक और इलायची के साथ चाय में लौंग और काली मिर्च भी उबालकर पीना शुरू कर दें, तो सर्दियों में आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। दोनों ही खांसी और बलगम के उपचार में बहुत कारगर मसाले हैं। यह सर्दियों आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करते हैं।

End Of Feed