Myths vs Facts : ब्रा या ब्रेस्ट फीडिंग? लोग किसे मानते हैं ब्रेस्ट कैंसर का कारण, डॉक्टर से जानें ऐसे दावों की पूरी सच्चाई

Myths vs Facts about breast Cancer : ब्रेस्ट कैंसर आज महिलाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है। जिससे आज बहुत सी महिलाएं परेशान है। ब्रेस्ट कैंसर के खतरे की बात करें तो इसके बारे में कम जानकारी होना इसमें सबसे बड़ी समस्या साबित होता है। आज हम आपको ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कुछ मिथक और फैक्ट्स के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप इसके बारे में किसी भी तरह की भ्रांति से बच सकते हैं।

Myths and facts about breast cancer
Myths vs Facts about breast Cancer in Hindi : ब्रेस्ट कैंसर या स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे महिला या पुरुष दोनों में से कोई भी पीड़ित हो सकता है। लेकिन यह समस्या अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलती है। बात करें इस समस्या की तो स्तन में कैंसर कोशिकाओं के बढ़ने से यह समस्या बढ़ने लगती है। स्तन में बनने वाली कैंसर सेल्स सबसे पहले ट्यूमर का रूप ले लेती हैं, जिसमें आपको काफी दर्द का अनुभव हो सकता है। दुनिया भर में कैंसर के कारण होने वाली मौत में ब्रेस्ट कैंसर पांचवें स्थान पर है। ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपको इस बीमारी के लिए सबसे पहले जागरूक होना जरूरी है। सोशल मीडिया पर आपको ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी तमाम तरह की भ्रामक जानकारी मिल जाएगी। जिन पर आंख बंद करके कभी भरोसा न करें। आपकी इस समस्या से समाधान के लिए और ब्रेस्ट कैंसर के मिथक और फैक्ट्स के बारे में आपको जागरूक करने के लिए हमने बात की Dr. Anita Malik Senior Consultant- Oncology, Fortis Hospital, Noida से। उन्होंने हमें बता कि ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कौन से मिथ अक्सर समाज में सुनने को मिलते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े मिथक और उनके फैक्ट - Myths and Facts About Breast Cancer in Hindi

common myths about breast cancer

मिथक 1 - क्या ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है?

फैक्ट - अक्सर आपने सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे वाली पोस्ट और वीडियो देखे होंगे जिसमें कहा जाता है, कि ब्रा पहनने या गलत साइज की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा हो सकता है। इस दावे का जवाब देते हुए Dr. Anita Malik कहती हैं कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को अभी तक इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला हैं। कि ब्रा ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकती है। इसलिए ऐसा कहना कि ब्रा पहनने या गलत साइज की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है, पूरी तरह गलत होगा।

मिथक 2 - ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही होता है?

फैक्ट - अक्सर लोग सिर्फ ऐसा मानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर केवल महिलाओं को ही होता है। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी प्रभावित करता है। हालांकि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले काफी कम मात्रा में देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बात को पूरी तरह स्वीकारा नहीं जा सकता कि ब्रेस्ट कैंसर केवल महिलाओं की समस्या है।
End Of Feed