Breast Health : ब्रेस्ट में दर्द को न करें नजरअंदाज; हो सकते हैं गंभीर कारण

Breast Pain Information Hindi: अक्सर महिलाएं ब्रेस्ट में होने वाले हल्के दर्द को सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देती हैं और फिर यही समस्या आगे चलकर एक बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Symptoms of Breast Cancer: ब्रेस्ट से जुड़े किसी भी तरह के दर्द या चुभन को अनदेखा न करें

Breast pain Information: मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अपने स्तनों में दर्द और झुनझुनी का अनुभव होना लाजमी है। लेकिन अक्सर जब इस तरह की समस्या आपके ब्रेस्ट में होती है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि बाद में यही बात खटक सकती है।

शुरुआत में दर्द हल्का होता है और बाद में बहुत दर्द हो सकता है। अगर किसी लड़की या महिला को मासिक धर्म से पहले या उसके दौरान स्तन में दर्द होता है तो यह सामान्य है लेकिन अगर किसी को यह समस्या महीने भर रहती है तो समय रहते सतर्क हो जाना चाहिए।

अगर महीने भर से ब्रेस्ट में दर्द है ? - Why Do I Have Breast Pain?

End Of Feed