ज्यादा पानी पीने से हुई ब्रूस ली की मौत, सवाल-हमें कितना पानी पीना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

हाल ही में एक स्टडी में यह दावा किया गया कि मशहूर एक्टर और मार्शल आर्ट लीजेंड ब्रूस ली की मौत की वजह ज्यादा पानी पीना था। फिट रहने के लिए ब्रूस ली अधिकतर लिक्विड डाइट ही लेते थे। इतना ही नहीं वह कई ड्रग्स भी लेते थे, जिससे उन्हें काफी प्यास लगती थी और इसे बुझाने के लिए वे और ज्यादा पानी पीते थे। ऐसे में उनकी किडनी की क्षमता जवाब दे गई।

मुख्य बातें
  • मार्शल आर्ट लीजेंड ब्रूस ली की मौत को लेकर नया दावा
  • ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई मौत
  • सवाल, क्या ज्यादा पानी पीना होता है शरीर के लिए हानिकारक

Bruce lee cause of death: वेट लॉस करना है तो ज्यादा पानी पीना चाहिए। अक्सर हमने यही बात सबको कहते और आजमाते हुए देखा है। लेकिन हाल ही में एक स्टडी में यह दावा किया गया कि मशहूर एक्टर और मार्शल आर्ट लीजेंड ब्रूस ली की मौत की वजह ज्यादा पानी पीना था। फिट रहने के लिए ब्रूस ली अधिकतर लिक्विड डाइट ही लेते थे। इतना ही नहीं वह कई ड्रग्स भी लेते थे, जिससे उन्हें काफी प्यास लगती थी और इसे बुझाने के लिए वे और ज्यादा पानी पीते थे। ऐसे में उनकी किडनी की क्षमता जवाब दे गई। उनके मस्तिष्क में भी सूजन आ गई और उनकी मौत हो गई।

इस स्टडी के सामने आने के बाद कई सवाल लोगों ने जहन में आ रहे हैं। पहला सवाल, क्या ज्यादा पानी पीना भी मौत का कारण हो सकता है। दूसरा सवाल यह कि फिर व्यक्ति को कितना पानी रोज पीना चाहिए। तीसरा सवाल यह कि पानी किस तरह पीना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन सब सवालों के जवाब-

End Of Feed