49 साल बाद सुलझा एक्टर ब्रूस ली की मौत का रहस्य! रिसर्च में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
Bruce Lee Death Reason: मार्शल आर्ट्स के लेजेंड ब्रूस ली का साल 1973 में निधन हो गया था। 49 साल बाद भी एक्टर की मौत एक रहस्य बनी हुई है। अब एक ताजा रिसर्च में ब्रूस ली की मौत की असली वजह सामने आने का दावा किया गया है। जानिए किस कारण हुई ब्रूस ली की मौत।
Bruce Lee
- ब्रूस ली की साल 1973 में मौत हो गई थी।
- 49 साल के बाद भी ब्रूस ली की मौत रहस्य बनी है।
- एक रिसर्च में ब्रूस ली की मौत का कारण बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रूस ली के सिर में तेज दर्द हुआ था। उनके दोस्त ने एक दवाई दी थी। इस दवाई से उनके दिमाग का साइज 13 फीसदी बढ़ गया था। इससे उनकी मौत हो गई थी। एक्टर की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का दिमाग 1,575 ग्राम तक सूज गया था। ये औसत 1,400 ग्राम से काफी ज्यादा था। रिसर्च के मुताबिक दवाइयों के बहुत ज्यादा रिएक्शन के कारण उनकी मौत हो गई थी। वेबसाइट इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक एक नई रिसर्च में दावा किया है कि हायपोनाट्रेमिया के कारण उनके दिमाग में सूझन आ गई थी।
संबंधित खबरें
किडनी ने काम करना किया बंद
क्लिनकल किडनी जर्नल में छपे एक पेपर में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि 'किडनी ज्यादा पानी को छान नहीं सकी जिससे ब्रूस ली की जान चली गई थी।' रिसर्च के मुताबिक ब्रूस ली को कई बीमारियां थी जिस कारण उन्हें हायपोनाट्रेमिया हो गया था। रिसर्च के मुताबिक ब्रूस ली की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। इससे शरीर में वाटर होमियस्टासिस नहीं मेंटेन हो पाया।' रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ब्रूस ली बहुत ज्यादा पानी पी रहे थे। ये उनकी डाइट में शामिल था।
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रूस ली काफी तरल पदार्थ जैसे जूस, प्रोटीन जूस वैगरह पी रहे थे, इससे उन्हें बार-बार प्यास भी लग रही थी। सूत्रों के मुताबिक अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में ब्रूस ली लगभग 10 से 20 क्रीमेक बोतल शेक पीते थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited