Kuttu Flour Benefits: कुट्टू आटा खाने के जबरदस्त फायदे, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

Buckwheat Flour Benefits, Side Effects: कुट्टू का आटा स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मैग्नीशियम, विटामिन बी, आयरन, फॉलेट, एंटी ऑक्सीडेंट व एंटी इंफ्लेमेंट्री से भरपूर यह गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने व इनके संक्रमण से दूर रखने में कारगार होता है। साथ ही दिल के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। यहां आप कुट्टू आटा के फायदे व नुकसान जान सकते हैं।

Buckwheat Flour Benefits And Side Effects: कुट्टू का आटा खाने के फायदे व नुकसान

मुख्य बातें
  • पोषक तत्वों से भरपूर होता है कुट्टू का आटा।
  • किडनी व लिवर को स्वस्थ रखने के लिए नहीं किसी जादू से कम।
  • कुट्टू का आटा खरीदते समय नीचे दिए इन बातों का रखें ध्यान।

Buckwheat Flour Benefits, Side Effects In Hindi: नवरात्रि के साथ कुट्टु के आंटे की मांग बाजार में तेजी से बढ़ गई है। कुट्टु से बने व्यंजन खाने में जितने स्वादिष्ट होते हैं स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है। कुट्टु के आटे (Buckwheat Flour) में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, विटामिन बी, आयरन, फॉलेट, जिंक, कॉपर और फॉसफोरस पाया (Kuttu Atta Benefits) जाता है। यह स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के साथ इनके संक्रमण से दूर रखने में कारगार (Buckwheat Flour Benefits) होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। ऐसे में यदि आप वजन कम कर रहे हैं, तो आपके लिए कुट्टु का आंटा किसी जादू से कम नहीं है। यह तेजी से वजन कम कर बॉडी को एक अच्छी शेप देने में कारगार होता है। साथ ही ह्रदय के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के साथ हार्ट अटैक की संभावना को कम करता है।

हालांकि बीते कुछ दिनों से मिलावट के चलते कुट्टु का आटा खाने से लोग फूड पॉइजिंग व पानतंत्र संबंधी अन्य बीमारियों से (Buckwheat Flour Healthy Or Not) शिकार हो रहे हैं। आए दिन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें कुट्टी के आटे के सेवन के बाद लोग बीमार होते जा रहे हैं। इसलिए कुट्टू का आटा खरीदते समय विशेष सावधानी बरतें। संभव हो तो अपने सामने आटा पिसवाएं, उसके बाद ही इसका सेवन (Kuttu Flour Benefits For Skin) करें। यहां हम आपको कुट्टू के आटे के स्वास्थ्य संबंधी लाभ बताएंगे।

पथरी के मरीजों के लिए रामबाण

End Of Feed