Burans: लाल रंग का ये फूल देता है एनीमिया समेत कई समस्याओं से राहत, जानें इसके चमत्कारी फायदे

Burans Phool ke Fayde: बुरांश की पंखुडियों में क्विनिक एसिड पाया जाता है, जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाता है। इसके प्रयोग से बीमारी को बिना किसी साइड इफेक्ट के जड़ से खत्म किया जा सकता है।

burans flower ke fayde: समस्या कोई भी हो प्राकृतिक रूप से सेहत सुधारने के अपने फायदे होते हैं। और एक अच्छी निरोगी काया के लिए, हेल्दी हीलिंग का रास्ता अपनाना जरूरी है। बता दें कि आज नहीं बल्कि सालों पहले ही इस बात को साबित कर दिया जा चुका है कि, एलोपैथी की तुलना में आयुर्वेदिक औषधियों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर है। आयुर्वेद में बहुत से ऐसे पेड़ पौधे, फूल, पत्तियां हैं जो बिगड़ी सेहत पर जादू कर देते हैं। साथ ही जिनके प्रयोग से बीमारी को बिना किसी साइड इफेक्ट के जड़ से खत्म किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

मेडिकल की दुनिया के लिए ऐसा ही एक वरदान है, हिमाचल, उत्तराखंड और अन्य पहाड़ी इलाकों में पाया जाने वाला बुरांश। अब आप सोच रहे होंगे कि, ये क्या होता है? तो बता दें की बुरांश एक तरह का लाल रंग का बेहद उपयोगी जंगली फूल है। जिसका इस्तेमाल आज कई तरह से दवाओं के उत्पादन में किया जाता है। दरअसल इसमें क्वीनिक नाम का एक एसिड पाया जाता है, को हेल्थ के लिए काफी असरदार होता है। ये रहें बुरांश के फूल से होने वाले लाभ:

संबंधित खबरें

सिर दर्द : अगर आपको भी अत्यधिक सिर दर्द की समस्या है, तो ऐसे में बुरांश का इस्तेमाल कमाल कर सकता है। कोशिश करें की आप सिर दुखने पर कोई पेन किलर खाने के बजाय, इस फूल का पेस्ट बनाकर लगा लें। आपको ऐसा करने के लिए, पत्ते समेत बुरांश के फूल को लेना है और पीस लेना है। पिसे हुए पेस्ट को पांच से दस मिनट तक सिर पर लगाकर रखें और फिर देखें जादू।

संबंधित खबरें
End Of Feed