Home Remedies for Calcium: महिलाओं में बार-बार क्यों होती है कैल्शियम की कमी? जानें कारण और इलाज

Calcium deficiency in woman: बॉडी में कैल्शियम का लेवल कम होता है, तो इसकी वजह से दांतों में सड़न, दांतों का टूटना, मसूड़ों में दिक्कत और दांतों की जड़ें कमजोर होने जैसी समस्या आमतौर पर देखी जाती है। लंबे समय तक कैल्शियम की कमी रहने पर दांतों में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। यही बल्कि इसकी कमी से मोतियाबिंद और हड्डियां भंगुर होने की समस्या भी हो जाती है।

कैल्शियम की कमी का शिकार क्यों बनती हैं महिलाएं

मुख्य बातें
  • जानिए क्या होता है जब शरीर में कैल्शियम का स्तर कम होता है
  • कैल्शियम की कमी से स्किन और बालों में आती है ड्राईनेस
  • कैल्शियम की कमी से बचने के लिए रोजाना एक गिलास दूध का करें सेवन

Calcium deficiency in woman: हमारा शरीर लगभग 70 फ़ीसदी कैल्शियम फास्फेट से बना होता है। हमारी बॉडी में यदि कैल्शियम की कमी हो जाती है तो हड्डियों में कमजोरी होने के साथ-साथ कई और गंभीर बीमारियां भी हमें अपना शिकार बना लेती है। वहीं पुरुषों की तुलना में महिलाओं के अंदर कैल्शियम की कमी ज्यादा देखी जाती है, जिसके कई कारण बताए जाते हैं। कैल्शियम की कमी से महिलाओं में अक्सर हड्डियों से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती है।

कैल्शियम की कमी के लक्षण· बॉडी में कैल्शियम की कमी होने से त्वचा और बाल बेहद रूखे नजर आने लगते हैं।

· इसकी कमी के कारण नाखून टूटना और स्किन में एलर्जी होना भी आम समस्या बताई जाती है।

· कई बार औरतों में कैल्शियम की कमी के कारण एड़िंयों में दर्द की शिकायत बनी रहती है।

End Of Feed