Sleep Option: क्या नींद का ऑप्शन बन सकती है कॉफी या झपकी? जानिए मनोवैज्ञानिक का जवाब

Sleep Option: निस्संदेह, नींद की कमी की भरपाई के लिए कैफीन एक कृत्रिम तरीका है। हमने सोचा कि नींद का विकल्प संभवत: नींद ही हो सकती है। हम सभी ने सुना होगा कि दिन में झपकी लेने से ऊर्जा और प्रदर्शन में सुधार हो सकता है।

Sleep Option: क्या नींद का ऑप्शन बन सकती है कॉफी या झपकी?

Sleep Option: नींद (Sleep) की अहमियत से इनकार नहीं किया जा सकता। रातभर गहरी नींद लेने के बाद हरेक को अच्छा महसूस होता है और नहीं सोने से शरीर और दिमाग दोनों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। तो नींद की कमी की भरपाई के लिए क्या किया जा सकता है? या यूं कहें कि आप कम सोकर भी कैसे अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं? नींद से याददाश्त को होने वाले लाभों का अध्ययन करने वाला एक मनोवैज्ञानिक होने के नाते, मेरी यह जानने में भी रुचि है कि पर्याप्त नींद नहीं लेने से याददाश्त एवं काम पर क्या प्रभाव पड़ता है। मैं और मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी की स्लीप एंड लर्निंग लैब के मेरे छात्र यह देखना चाहते थे कि नींद के अभाव के नकारात्मक प्रभावों को कैसे दूर किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हमें इसका एक सरल जवाब मिला: नींद का कोई विकल्प नहीं है। पर्याप्त नींद नहीं लेने से दिमाग के काम करने की क्षमता पर असर पड़ता है। वैज्ञानिक कई वर्षों से यह बात जानते हैं कि पर्याप्त नींद नहीं लेने से ध्यान केंद्रित करने की क्षमता कम होती है। जब प्रतिभागियों को एक कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखने और लाल बिंदु आते ही एक बटन दबाने का सरल सा काम दिया गया, जो उन लोगों को इस काम पर ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत आई, जिन्होंने पर्याप्त नींद नहीं ली थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed