क्या बालों को डाई करने से हो सकता है कैंसर? जानें हाल ही में आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

बालों को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट आज मौजूद हैं। जो न केवल बालों बल्कि आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी खूबसूरती बढ़ाने वाला ये काम आपकी सेहत को खराब सकता है। आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

hair color side effects

hair color side effects

फैशन और सुंदरता के इस दौर में बालों की खूबसूरती भी काफी मायने रखती है। जिसको बढ़ाने के कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं। जिसमें स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग और हेयर डाई जैसी चीजें शामिल हैं। हेयर ट्रीटमेंट खासतौर पर महिलाओं को काफी पसंद होता है, लेकिन आज पुरुष के बीच हेयर ट्रीटमेंट काफी आम हो गए हैं। यदि आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हेयर ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं। तो आपको हमारा ये लेख ध्यान से पढ़ना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे बालों को रंग कराना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है। जी हां कुछ दिन पहले सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो, सैलून में किए जाने वाले ये हेयर ट्रीटमेंट्स कैंसर जैसा जानलेवा बीमारी की वजह बन सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

बाल रंगने के लिए केमिकल का इस्तेमाल

रिपोर्ट की मानें तो बालों को डाई करने में जिस रंग का प्रयोग किया जाता है उसमें केमिकल जैसे अमोनिया और पैराफिन शामिल हैं। जो हमारी त्वचा में प्रवेश करके कोशिकाओं को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। शोध में यहां तक कहा गया है कि ये केमिकल हमारी हेल्दी कोशिकाओं को मारकर कैंसर सेल्स को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके कारण लोगों को ब्रेन और थ्रोट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा हो जाता है।

क्या हैं शोध के आंकड़े?

शोध में बताया गया है कि यदि आप उपरोक्त केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल साल में 5 बार से ज्यादा कर रहे हैं, तो आपको गर्भाशय और ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा हो सकता है। हालांकि इसके साथ ही आपको ये प्रोसेस लगभग 15 साल तक लगातार फॉलो करना होगा। इसलिए इस जानलेवा खतरे से बचने के लिए आपको हेयर कलर से दूरी बनानी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited