Heart Attack: क्या साइकिल चलाने से हार्ट अटैक कम हो सकता है? एक्सपर्ट से जानिए हार्ट हेल्थ को कैसे बनायें हेल्दी

Health benefits of Cycling: आज के समय में लोग साइकिल चलाना पसंद नहीं करते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि इसमें समय अधिक लगता है, साथ ही लोग इसे स्टेटस सिंबल से भी जोड़कर देखते हैं। लेकिन जो लोग रोजाना साइकिल चलाते हैं, उनका दिल मजबूत होता है। इतना ही नहीं इनका जीवन भी आम लोगों से काफी लंबा हो सकता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के शोध में यह जानकारी सामने आई है।

Health benefits of Cycling: साइकिल चलाने से गंभीर बीमारियां होती हैं दूर, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Cycling Health Benefits: कोरोना काल के बाद हम लगातार देख रहे है कि कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। कहीं भी किसी को हार्ट अटैक आ जाता है और शख्स की उसी समय मौत हो जाती है। इस तरह के कई वीडियो हम सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। कई बार तो जिम में ही लोगों मौत हो गयी। लेकिन इससे कैसे बचा जाये कौन सा वर्कआउट करें, इसी को लेकर भोपाल AIIMS ने लगातार 4 वर्षों तक शोध किया। इस शोध में पता चला कि हेल्दी हार्ट के लिए साइकिल चलाना सबसे बेहतर व्यायाम है। इससे सिर्फ हृदय ही नहीं बल्कि मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं।

संबंधित खबरें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि दुनिया भर में मृत्यु के 10 प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है। ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज स्टडी ने अनुमान लगाया है कि भारत में CVD मृत्यु दर प्रति एक लाख जनसंख्या पर 272 है जो वैश्विक औसत 235 से अधिक है। दिलचस्प बात यह है कि स्वस्थ आदतों और स्वच्छ जीवन शैली को अपनाकर हृदय रोग से संबंधित 50 प्रतिशत मौतों को रोका जा सकता है। वहीं डब्ल्यूएचओ की सिफारिश है कि 18-64 वर्ष की आयु के वयस्कों को पूरे सप्ताह में कम से कम 150 मिनट की मध्यम-तीव्रता वाली शारीरिक गतिविधि में शामिल होना चाहिए।

संबंधित खबरें

यह शोध साइकिलिंग एक्सरसाइज के दौरान हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV- Heart Rate Variability) में बदलाव पर किया गया है, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों को हिस्सा बनाया गया। इस शोध अध्ययन का उद्देश्य कम तीव्रता वाले स्थिर साइकिलिंग अभ्यास के दौरान एचआरवी में परिवर्तन का परीक्षण करना था।

संबंधित खबरें
End Of Feed