क्या पत्ता गोभी खाने से दिमाग में घुस सकता है कीड़ा? डॉक्टर से जानें क्या है ये अनोखी बला, लक्षण और बचाव के टिप्स
Can Eating Cabbage Lead To Tapeworm In Brain:आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि पत्ता गोभी खाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसे खाने से दिमाग में कीड़ा घुस जाता है। लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? तो क्या पत्ता गोभी खानी बंद कर देनी चाहिए? आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हमने दिमाग के डॉक्टर से बात की। यहां जानें आखिर दिमाग में कीड़ा होने की बीमारी है क्या..
Can Cabbage Lead To Tapeworm In Brain
Can Eating Cabbage Lead To Tapeworm In Brain: आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि पत्ता गोभी का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ऐसा कीड़ा होता है जो हमारे दिमाग में घुस जाता है। इससे व्यक्ति पागल हो सकता है। आजकल लोगों में दिमाग में कीड़ा होने की समस्या काफी तेजी से बढ़ भी रही है। लोग इसके पीछे का कारण पत्ता गोभी के सेवन को बताते हैं। लेकिन डॉक्टर के पास ऐसे भी कई मरीज आते हैं, जो पत्ता गोभी नहीं खाते हैं या बहुत कम खाते हैं, लेकिन फिर उनके दिमाग में फिर भी कीड़ा घुस गया है। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर ये दिमाग में कीड़ा घुसने की बीमारी है क्या, यह वाकई पत्ता गोभी खाने से होती है, या इसके पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने हेल्थ इन्फ्लूएंसर और दिल्ली एम्स की पूर्व डॉक्टर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत से बात की। इस लेख में हम आपको इस अनोखी बला के बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
क्या है दिमाग में कीड़ा घुसने की बीमारी - What Is Tapeworm Disease In Brain In Hindi
डॉ. प्रियंका सहरावत की मानें तो दिमाग में कीड़ा होने की बीमारी वास्तव में दिमाग या हमारे नर्वस सिस्टम से जुड़ा एक संक्रमण होता है। इस बीमारी को मेडिकल भाषा में न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस कहा जाता है। यह बीमारी तब होती है, जब हमारे शरीर में टीनिया सोलियम नामक परजीवी या उनके अंडे प्रवेश कर जाते हैं। ये ब्लड स्ट्रीम में प्रवेश करने के बाद हमारे मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं।
न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस संक्रमण हमारे सेंट्रल नर्वस सिस्टम में होता है। जब दिमाग में परजीवी के अंडे प्रवेश कर जाते हैं, तो इसकी वजह से ब्लड फ्लो प्रभावित होने लगता है। यह धीरे-धीरे नस में बड़ा होने लगता है। इससे दिमाग की नसों में सूजन हो जाती है और क्लोट बन जाता है। जिससे व्यक्ति को चक्कर आना, मिर्गी के दौरने पड़ना, क्रोनिक सिरदर्द और मस्तिष्क में दबाव बढ़ना आदि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
क्या पत्ता गोभी खाने से दिमाग में कीड़ा घुस सकता है - Does Eating Cabbage Can Lead To Tapeworm In Brain
डॉ. प्रियंका इस बात से इनकार करती हैं। वह कहती हैं कि सिर्फ पत्ता गोभी खाने से ही यह बीमारी नहीं होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की भी यही राय है। संगठन की मानें तो टीनिया और इसके अंडे सिर्फ पत्ता गोभी के माध्यम से ही हमारे शरीर में नहीं घुसते, बल्कि कई अन्य तरीकों से भी घुस सकते हैं। एक मात्र पत्तागोभी ही ऐसी सब्जी नहीं होती है, जो मिट्टी में उगती है।
वे सब्जियां जो मिट्टी में उगाई जाती हैं, दिमाग में कीड़े की बीमारी का कारण बन सकती हैं। क्योंकि मिट्टी में ही टीनिया और इसके अंडे होते हैं। ये बहुत सूक्ष्म होते हैं, जो बिल्कुल भी आंखों से दिखाई नहीं देते हैं। ये हमारी सब्जियों पर रह जाते हैं। इन सब्जियों को खाने से ये हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा, संक्रमित सुअर का मांस खाने से भी यह बीमारी हो सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, कई -कई दिनों से रखा या दूषित पानी पीने की वजह से भी ये बीमारी देखने को मिल सकती है।
दिमाग में कीड़ा होने के लक्षण क्या होते हैं - Tapeworm In Brain Symptoms In Hindi
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया है अगर किसी व्यक्ति के दिमाग तक टीनिया के अंडे पहुंच जाते हैं, तो इनकी वजह से संक्रमण हो जाता है। यह दिमाग में सूजन और थक्के जमने का कारण बनता है। इससे नस भी ब्लॉक हो सकती है। इसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे,
- दिमाग में कीड़ा चलने का अनुभव होना
- मिर्गी का दौरा
- सिरदर्द होना
- जुबान लड़खड़ाना
- कुछ भी बोलते समय दिक्कत होना
- संक्रमण के कारण तेज बुखार
- धुंधली दिखाई देना
दिमाग में कीड़ा घुसने से कैसे रोकें - How To Prevent Tapeworm In Brain In Hindi
अगर आप नियमित पत्ता गोभी या अन्य मिट्टी में उगने वाली सब्जियों का सेवन करते हैं, तो आपको इनका सेवन करते समय कुछ सावधानी बरतने की जरूरत होती है जैसे,
- कभी भी सब्जियों को कच्चा खाने की गलती न करें
- सब्जियों को अच्छी तरह कई-कई बार धोएं
- सब्जियों को अच्छे तामपान पर कुछ समय के लिए पकाएं
- आपकी सब्जी किसी भी तरह से कच्ची नहीं होनी चाहिए
- सुअर का कच्चा मांस इसके खतरे को बढ़ाता है
- मीट को हमेशा अच्छी तरह पकाकर ही खाएं।
- दूषित पानी भी न पिएं। साफ और शुद्ध पानी पिएं।
क्या दिमाग में कीड़े की बीमारी का इलाज है- Tapeworm In Brain Treatment In Hindi
अगर कोई व्यक्ति ऊपर बताए गए लक्षण नोटिस करता है, तो इन्हें समय रहते पहचान कर एक अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। शुरुआत में ही बीमारी पकड़ में आने पर इसके लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है। डॉक्टर इन्फेक्शन के उपचार के लिए कुछ दवाएं देते हैं। साथ ही, सूजन को कम करने के लिए भी उपचार दिया जाता है। हालांकि, गंभीर स्थितियों में डॉक्टर की सर्जरी के माध्यम से इसे निकालना पड़ता है।
लेकिन सबसे पहले डॉक्टर स्थिति का पता लगाने के लिए कुछ सरल टेस्ट MRI या CT ब्रेन स्कैन कराने का सुझाव देते हैं। कुछ मामलों डॉक्टर इन्फेक्शन की पुष्टि के लिए ब्लड टेस्ट भी करा सकते हैं। लेकिन शुरुआत में ब्लड टेस्ट में इसका पता नहीं चल पाता है, इसलिए ब्रेन स्कैन ज्यादा बेहतर विकल्प माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
'डिंगा-डिंगा' वायरस: अनोखी बीमारी जिसमें नाचने लगते हैं लोग, 300 से ज्यादा मरीजों को करा रही डांस, जाने क्या है बला
मोटापे की जानी दुश्मन है किचन में रखी ये हरी पत्तियां, पेट में जाकर बन जाती हैं फैट कटर, बिना मेहनत छांट देती है बैली फैट
डिप्रेशन बढ़ने का कारण कहीं आपके खानपान की आदतें तो नहीं? ये फूड खराब कर रहे मेंटल हेल्थ, आज ही करें डाइट से बाहर
सर्दियों में बढ़ जाता है फेफड़ों की इन बीमारियों का खतरा, जानें क्या होते हैं लक्षण और बचाव के उपाय
बच्चे को 1000 दिनों तक न दें चीनी, भविष्य में इन बीमारियों का हो सकते हैं शिकार, बचा लिया तो मिलेंगे कमाल के फायदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited