क्या वाकई विटामिन बी12 की अधिकता हो सकती है? डॉक्टर से जानें इसकी ओवरडोज के नुकसान
Can Excess Vitamin B12 Cause Toxicity: बहुत से लोगों में जब ब्लड टेस्ट किया जाता है, तो उनके रक्त में विटामिन बी12 का स्तर बढ़ा हुआ आता है, इसको लेकर लोग काफी परेशान हो जाते हैं और अक्सर पूछते हैं कि क्या यह सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है? इस लेख में डॉक्टर से जानें।
Can Excess Vitamin B12 Cause Toxicity
Can Excess Vitamin B12 Cause Toxicity: विटामिन बी12 हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक विटामिन माना जाता है। नर्वस सिस्टम को दुरुस्त रखने, डीएनए बनाने और शरीर में खून बनाने में इसकी बहुत अहम भूमिका होती है। यह शारीरिक कमजोरी और थकान दूर रखने में भी मदद करता है। इसके अलावा, भी इस विटामिन के शरीर में कई फंक्शन हैं। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि विटामिन बी12 से भरपूर फूड्स डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए। बहुत से लोग विटामिन बी12 और अन्य जरूरी विटामिन प्राप्त करने के लिए मल्टीविटामिन कैप्सूल या गोलियां भी लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, विटामिन बी12 का अधिक स्तर सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए सिर्फ जरूरत के अनुसार ही इसका सेवन करना चाहिए। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं क्या विटामिन बी12 की अधिकता या इसके कारण शरीर में टॉक्सिसिटी भी हो सकती है? साथ ही, शरीर में हाई विटामिन बी12 के कारण क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. प्रियंका सहाराव (MBBS-LHMC, MD. Medicine And DM. Neurology- AIIMS Delhi) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
क्या विटामिन बी12 की टॉक्सिसिटी हो सकती है- Can Excess Vitamin B12 Cause Toxicity In Hindi
बहुत से लोगों में जब ब्लड टेस्ट किया जाता है, तो उनके रक्त में विटामिन बी12 का स्तर बढ़ा हुआ आता है, इसको लेकर लोग काफी परेशान हो जाते हैं और अक्सर पूछते हैं कि क्या यह सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है? डॉ. प्रियंका की मानें तो विटामिन बी12 वॉटर सोल्युबल यानी पानी में घुलनशील विटामिन है। इसका अर्थ है कि यह विटामिन हमारे फैट सेल्स में स्टोर नहीं होता है। चूंकि यह विटामिन फैट में स्टोर नहीं होता है, तो जब यह अधिक मात्रा में भी हमारे शरीर में जाता है, तो इसके कारण टॉक्सिसिटी नहीं हो सकती है। यह हमारी किडनी और यूरीन के माध्यम से शरीर से बाहर निकलता रहता है।
विटामिन बी12 की अधिकता से होने वाले रोग- Disease Caused By High Vitamin B12 In Hindi
डॉ. प्रियंका के अनुसार, कभी-कभी विटामिन बी12 की मात्रा शरीर में बढ़ने पर या इसकी ओवरडोज के कारण कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं जैसे, सिरदर्द, मतली, उल्टी आना जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। आमतौर पर विटामिन बी12 की टॉक्सिसिटी या अधिक मात्रा होने पर कोई गंभीर नुकसान नहीं होता है। इसमें कोई डरने वाली बात नहीं होती है। बहुत से लोग विटामिन बी12 की कमी के लिए दवाएं और इंजेक्शन लेते हैं, जिससे उनके शरीर में इसकी अधिकता हो सकती है, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं होती है। क्योंकि यह कुछ महीनों में अपने आप शरीर से बाहर निकल जाता है।
कब बढ़ सकती है परेशानी?
अगर किसी व्यक्ति के शरीर में दवाएं बंद कर देने के 3 महीने बाद तक भी विटामिन बी12 का स्तर कम नहीं होता है, साथ ही बुखार, वजन कम होना, भूख में कमी जैसी समस्याएं नोटिस होती हैं, तो ऐसे में उन्हें डॉक्टर के पास जाना चाहिए और चेकअप कराना चाहिए।
डॉक्टर क्या सलाह देती हैं?
डॉ. प्रियंका के अनुसार, भले ही विटामिन बी12 की शरीर में टॉक्सिटी नहीं हो सकती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अधिक मात्रा में इसका सेवन करें। सिर्फ जरूरत के अनुसार विटामिन बी12 लें। अगर शरीर में इस विटामिन की कमी नहीं है, तो किसी भी तरह के सप्लीमेंट्स लेने से बचें। डॉक्टर की सलाह के बिना मल्टीविटामिन का सेवन न करें, क्योंकि इनमें अन्य ऐसे विटामिन होते हैं, जो फैट में स्टोर होते हैं और इनकी शरीर में अधिकता हो सकती है जैसे विटामिन डी, ई आदि।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
हर बार लेट आते हैं पीरियड, खुलकर नहीं होती ब्लीडिंग तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, एक्सपर्ट ने बताया हेल्दी पीरियड्स के लिए वरदान
हाई यूरिक एसिड का घरेलू इलाज हैं ये 5 सरल नस्खे, झटपट कम करते हैं जोड़ों का दर्द और सूजन
आंखों का चश्मा उतारने का दम रखती हैं ये देसी सब्जी, कमजोर नजर वालों के लिए हैं अमृत, चील जैसी निगाह के लिए आज से खाना कर दें शुरू
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited