Oral Hygiene Tips: क्या माउथ वॉश से कुल्ला करना ब्रश करने के बराबर है? जान लें खास बात

Tips for oral hygiene: अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए साफ सफाई से रहना बहुत ही आवश्यक है। ऐसे में ओरल सफाई भी बहुत जरूरी भूमिका निभाती है, हालांकि कई बार हम ब्रश करने में आलस कर जाते हैं और माउथ वॉश को पर्याप्त मानते हैं। लेकिन यहां जान लें सच्चाई क्या है, ब्रश के बदले हमेशा माउथ वॉश कर लेना कितना सही है और कितना गलत।

Can mouth wash replace brushing teeth know health interesting oral hygiene facts

Can mouth wash replace brushing, Oral hygiene facts: अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए साफ सफाई से रहना बहुत ही आवश्यक है। न केवल बाहरी साफ सफाई लेकिन ओरल से लेकर मेंटल हेल्थ तक की सफाई बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। हालांकि कई बार हम आलस के चक्कर में अपनी ओरल हेल्थ के साथ समझौता कर लेते हैं। इस बात पर बिना गौर किए कि, ब्रश न करना सही से मुंह की सफाई न करना कितना खतरनाक हो सकता है। वहीं कई लोग माउथ वॉश करने को ब्रश करने के बराबर समझते हैं, ऐसे में इस बात की सच्चाई जानना जरूरी है। देखें क्या वाकई सिर्फ माउथ वॉश कर लेने से ओरल हाइजीन बरकरार रहती है?

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें: सफर में उल्टी-चक्कर आने से कैसे बचे? देखें घरेलू नुस्खे

संबंधित खबरें

Oral Health tips in Hindi

संबंधित खबरें
End Of Feed