होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Plant Fungal Disease: क्या ब्रेन को डैमेज कर सकता है फंगस ? एक्सपर्ट से जानिए कारण, लक्षण बचाव के तरीके

Plant Fungal Disease: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक 61 वर्षीय व्यक्ति चोंड्रोस्टेरियम परप्यूरियम से संक्रमित पाया गया। यह एक कवक रोग है जो पौधों में सिल्वर लीफ रोग का कारण बनता है। पहले डॉक्टर यह नहीं समझ पा रहे थे कि कोई ऐसी बीमारी भी हो सकती है जो पौधों से इंसानों में फैल सकती है।

Fungal Infection, Fungal Diseases, Fungal Infection CausesFungal Infection, Fungal Diseases, Fungal Infection CausesFungal Infection, Fungal Diseases, Fungal Infection Causes

प्लांट फंगस संक्रमण कितना ख़तरनाक है, कैसे करें बचाव ?

Symptoms of Plant Diseases Caused by Fungi: पहली बार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में प्लांट फंगस नामक बीमारी का पता चला है, जिसमें एक व्यक्ति पौधे से संक्रमित हुआ है। इस रोग का नाम किलर प्लांट फंगस है, जो पौधों से होता है। कोलकाता में संक्रमण का यह मामला दुनिया का पहला मामला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार किलर प्लांट फंगस से पीड़ित 61 वर्षीय मरीज पेशेवर प्लांट माइकोलॉजिस्ट हैं। एक माइकोलॉजिस्ट के रूप में काम करते हुए, वह अपना समय विभिन्न पौधों, मशरूम और कवक के सड़ने वाले पदार्थ पर शोध करने में व्यतीत करते हैं।

रिपोर्ट के आधार पर, 61 वर्षीय व्यक्ति ने तीन महीने तक कर्कशता, खांसी, थकान और निगलने में कठिनाई का अनुभव करने के बाद एक अस्पताल गया। पिछले तीन महीनों के दौरान रोगी निगलने में कठिनाई और एनोरेक्सिया से भी जूझता रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक रोगी में मधुमेह, एचआईवी संक्रमण , गुर्दे की बीमारी, पुरानी बीमारी या ऐसी कोई गंभीर बीमारी की मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी, जिसके जरिये उसकी इम्युनिटी कमजोर हुई हो। आइये विशेषज्ञों से जानते हैं फंगल इन्फेक्शन कितना खतरनाक है और इसके बचाव के क्या तरीके हैं-

ये घातक फंगस क्या हैं? | What is this deadly fungus?

End Of Feed