Rose Water: क्या Eye Flu होने पर कर सकते हैं गुलाब जल का इस्तेमाल, जानें डॉक्टर्स का जवाब
Rose Water: आई फ्लू से सही होने के लिए कुछ लोग घरेलू उपाय के तौर पर गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आई फ्लू होने पर आंखों पर गुलाब जल डालना कितना सुरक्षित होता है।
Eye Flu: आई फ्लू होने पर कर सकते हैं गुलाब जल का इस्तेमाल?
Rose Water: मानूसन (Monsoon) आने के साथ ही कई सारी बीमारियां भी आ जाती हैं। मानसून में आमतौर पर आई फ्लू (Eye Flu) सबसे कॉमन बीमारी है। हर साल इस बीमारी से कई सारे लोग प्रभावित होते हैं। इस साल भी इस बीमारी से कई लोग पीड़ित हो रहे हैं, जिनमें खासतौर से बच्चे शामिल हैं। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इसका संक्रमण काफी तेजी से देखने को मिल रहा है। इस बीमारी से सही होने के लिए कुछ लोग जहां डॉक्टरों की मदद लेते हैं, तो कुछ लोग घरेलू उपायों का सहारा लेते हैं। आई फ्लू से सही होने के लिए कुछ लोग घरेलू उपाय के तौर पर गुलाब जल (Rose Water) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या आई फ्लू होने (Eye Flu Cases in India) पर आंखों पर गुलाब जल (Gulab Jal) डालना कितना सुरक्षित होता है।
What to eat during Eye Infection: हो गया है आई फ्लू, तो जरूर खाएं ये चीजें; जल्द मिलेगा आराम
गुलाब जल एक सुगंधित पानी है जो गुलाब की पंखुड़ियों को उबलते पानी में डुबोकर बनाया जाता है। इसका उपयोग इत्र के रूप में या खाना पकाने के लिए, या चेहरा साफ करने के लिए किया जाता है। इसमें औषधीय गुण भी होते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल कई लोग आंखों में डालने के लिए भी करते हैं। आंखों में किसी तरह की परेशानी होने पर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल गुलाब जल एक प्राकृतिक उपचार है, जो काम करता है। गुलाब जल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो इन्फेक्शन पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ते हैं।
आई फ्लू होने पर नहीं करना चाहिए गुलाब जल का इस्तेमाल- डॉक्टरलेकिन क्या आई फ्लू होने पर आंखों में गुलाब जल डालने से आराम मिलता है? कई लोग आई फ्लू होने पर गुलाब जल को डालते हैं, लेकिन ये सही नहीं है। दरअसल आंखों के डॉक्टरों के मुताबिक आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस बेहद गंभीर बीमारी है और उस दौरान आंखों में गुलाब जल का इस्तेमाल करना बिलकुल भी सही नहीं है। डॉक्टर्स का कहना है कि आंखें किसी भी इंसान की सबसे खास होती हैं, इसलिए आई फ्लू होने पर गुलाब जल की बजाए डॉक्टर को दिखाने बाद उनकी ओर से दी बताई गई आई ड्रॉप ही आंखों में डालनी चाहिए। ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर नहीं देते।
हालांकि आप आंखों में गुलाब जल का इस्तेमाल आंखों में फंसी गंदगी और धूल के कणों को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलााव आंखों की ड्राईनेस कम करने के लिए भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आंखों की थकान और जलन को कम करने के लिए आप गुलाब जल डाल सकते हैं। लेकिन आपको ये याद रहे कि आपको गुलाब जल की महज 2 बूंदें ही आंखों में डालनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
फैंसी नाश्ता छोड़ ब्रेकफास्ट में खाएं ये देसी चीजें, स्वाद-स्वाद में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी
कुछ भी खाते ही बनती है गैस, गुब्बारे की तरह फूल जाता है पेट तो अपनाएं ये सरल नुस्खे, डाइजेशन बन जाएगा मजबूत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited