Coronavirus on Foods: खाने-पीने की चीजों से भी फैल सकता है कोरोना, जानें क्या है रिसर्च का दावा

Coronavirus on Foods: कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासतौर पर अपने खाने-पीने की चीजों को लेकर सतर्क करें। हाल ही में हुए अध्ययन के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों से भी कोरोना फैल सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस अध्ययन के बारे में-

खाने पीने की चीजों से फैल सकता है कोरोना!

मुख्य बातें
  • फ्रोजन और पैक्ड फूड्स से फैल सकता है कोरोना
  • ब्रोकली और गोभी जैसे खाद्य पर्दाथों में कई दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना
  • बेकरी प्रोडक्ट्स में भी जिंदा रह सकता है कोरोना

Coronavirus on foods: दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट का मामला लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट काफी चिंता का विषय बना हुआ है। लोगों में प्रतिदिन आते नए केस को देखते हुए डर का माहौल है। वहीं, चीन समेत कई देशों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। इस बीच रिसर्च में होने वाले दावे लोगों को चौंका रहे हैं। हाल ही में एक रिसर्च में दावा किया गया है कि खाने-पीने की चीजों से भी लोगों में कोरोना वायरस फैल सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
संबंधित खबरें

क्या है स्टडी में दावा?

हाल ही में किए गए एक अध्ययन में बताया गया है कि कोरोना वायरस खाने पीने की चीजों से भी फैल सकता है। रिसर्च में दावा किया गया है कि कुछ फूड्स के ऊपरी सतह पर कोरोनावायरस लंबे समय तक जिंदा रह सकता है। ऐसे में कोरोना के फैलने का डर और भी अधिक बढ़ सकता है। फूड स्टैंडर्डस एजेंसी की इस स्टडी में में बताया गया है कि किस तरह के फूड्स में कितने दिनों तक कोरोनावायरस जिंदा रह सकते हैं। इस में यूनिवर्सिटी ऑफ साउथम्पटन (The University of Southampton) के साथ FSA भी शामिल है। अध्ययन के मुताबिक, कुछ खाद्य पदार्थों में कोरोनावायरस 1 सप्ताह या फिर उससे अधिक दिनों तक जिंदा रह सकता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed