क्या नवरात्रि व्रत में अदरक वाली चाय पी सकते हैं? ये फायदेमंद है या नुकसानदेह - जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Can We Drink Ginger Tea In Navratri Fast: अदरक वाली चाय व्रत में पीनी चाहिए या नहीं, इसको लेकर लोग काफी असमंजस में रहते हैं। कुछ लोग व्रत खंडित होने के डर से इसका सेवन करने से बचते हैं। व्रत के दौरान अदरक वाली चाय कितनी सुरक्षित है और इसे पीने से व्रत खंडित हो सकता है या नहीं, इस लेख में जानें।

Ginger Tea Is Safe Or Not During Fast

Can We Drink Ginger Tea In Navratri Fast: नवरात्रि व्रत में खानपान को लेकर बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर गलती से भी कुछ गलत फूड खा सकते हैं, तो इससे आपका व्रत खंडित हो सकता है। व्रत के दौरान आमतौर पर सिर्फ फलाहारी आहार लेने की सलाह दी जाती है। साथ ही, डिहाइड्रेशन से बचने के लिए दिनभर पानी पीना भी बहुत आवश्यक होता है। लेकिन अक्सर हम देखते हैं कि लोग व्रत के दौरान बीच-बीच में स्नैक्स के अदरक वाली चाय का सेवन भी करते हैं। बहुत से लोग इसको लेकर यह सवाल पूछते हैं कि क्या व्रत के दौरान अदरक वाली चाय पीने से व्रत खंडित हो सकता है? साथ ही, क्या व्रत के दौरान इसका सेवन सुरक्षित है? इस विषय पर बेहद जानकारी के लिए हमने क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल से बात की। इस लेख में हम जानें अदरक वाली चाय पीनी चाहिए या नहीं।

क्या व्रत के दौरान अदरक वाली चाय पीने से व्रत खंडित हो सकता है - Can Ginger Tea Break Navratri Fast

जहां तक व्रत खंडित होने की बात है, तो अदरक वाली चाय पीने से ऐसा नहीं होता है। सभी लोग व्रत के दौरान अदरक वाली चाय का सेवन करते हैं। लेकिन चाय में अदरक के अलावा अन्य ऐसी कोई भी चीज शामिल न करें, जिसका सेवन व्रत में करने से सख्त मना है। अदरक को व्रत के दौरान सेफ माना जाता है।

End Of Feed